गुजरात चुनाव 2022 : भाजपा के गुजरात मॉडल पर योगी मॉडल की छाप, छात्राओं को मुफ्त ई-स्कूटर देने का वादा
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में पहुंचने के साथ ही सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार को सूरत में रोड शो किया। पीएम मोदी ने सूरत हवाई अड्डे से अपना रोड शो शुरू किया।

विस्तार
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र में गत मार्च में संपन्न यूपी विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से किए गए वादों और राज्य में बदलाव को लेकर किए जा रहे प्रयोगों की गहरी छाप है। पीएम नरेंद्र मोदी के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां भाजपा के प्रमुख स्टार प्रचारक हैं। यहां कांग्रेस और आप पहले ही घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं।

यूपी की योगी सरकार ने चुनाव से पहले दंगे, प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई के लिए ‘यूपी रिकवरी ऑफ डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट’ बनाया था। गुजरात भाजपा के संकल्प पत्र में इसी तरह गुजरात रिकवरी ऑफ डैमेज ऑफ पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट बनाने का वादा किया गया है। योगी सरकार पार्ट-2 में राज्य की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर तक पहुंचाने के लिए फोकस के साथ काम शुरू हुआ है।
गुजरात भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यह वादा भी प्रमुखता से किया है। यूपी में आतंकवादी गतिविधियों की लगाम के लिए एंटी टेररिस्ट सेंटर बनाने का एलान किया गया था। गुजरात में आतंकवादी स्लीपर सेल तोड़ने के लिए एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल गठित करने का वादा किया है। ईडब्ल्यूएस वेलफेयर बोर्ड की स्थापना व गरीबों को भोजन के लिए अन्नपूर्णा कैंटीन जैसे वादे भी भाजपा के संकल्प पत्र में प्रमुखता से शामिल किए गए हैं।
अयोध्या में श्रीराम की तरह द्वारिका में विश्व की सबसे बड़ी श्रीकृष्ण प्रतिमा स्थापित करने का वादा
- योगी सरकार अयोध्या में भगवान श्रीराम की सबसे बड़ी प्रतिमा लगा रही है। भाजपा ने भी वादा किया है कि वह द्वारका में देवभूमि द्वारका कॉरिडोर बनाएगी और श्रीकृष्ण की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करेगी।
- वाराणसी में काशी के विकास की तर्ज पर गुजरात के भावनगर के सिहोर को छोटी काशी के रूप में विकसित किया जाएगा।
यूपी की तर्ज पर वादे
- यूपी में होली-दीपावली पर दो मुफ्त गैस सिलिंडर का एलान किया। गुजरात में पीएम उज्ज्वला योजना के तहत वर्ष में दो मुफ्त सिलिंडर का वादा किया है।
- यूपी में 25,000 करोड़ की मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना का वादा। गुजरात में भी मौजूदा सिंचाई नेटवर्क के विस्तार पर 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही है।
- यूपी में छात्राओं को मुफ्त स्कूटी की तरह गुजरात में भी गरीब परिवारों की मेधावी कॉलेज छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का वादा।
- यूपी में हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार का वादा। गुजरात में 20 लाख युवाओं को रोजगार का वादा किया है।
- यूपी की तर्ज पर गुजरात में भी सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा सुविधा की बात कही है।
सूरत में पीएम मोदी ने किया रोड शो जनसमूह उमड़ पड़ा
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में पहुंचने के साथ ही सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार को सूरत में रोड शो किया। पीएम मोदी ने सूरत हवाई अड्डे से अपना रोडशो शुरू किया। रोडशो मोटा वराछा में पूरा हुआ। भारी जनसमूह पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी गाड़ी से बाहर आकर जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान पीएम मोदी के अलग-अलग स्वागत पॉइंट पर स्वागत किया गया।
मोदी झूठों के सरदार, सहानुभूति पाने के लिए खुद को बताते गरीब : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। खरगे ने प्रधानमंत्री को झूठों का सरदार बताया। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री लोगों की सहानुभूति पाने के लिए खुद को गरीब बताते हैं और कहते हैं कि लोग उन्हें गालियां देते हैं।
गुजरात में नर्मदा जिले के आदिवासी बहुल देदियापाड़ा में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया? अगर हमनें कुछ नहीं किया होता तो आपको लोकतंत्र नहीं मिला होता। आप खुद को गरीब बताते हैं, मैं भी निर्धनतम और अछूत जाति से हूं। लोग कम से कम आपकी चाय तो पीते हैं, हमारी तो चाय भी नहीं पीते।
आप खुद को गरीब बताते हैं, मैं भी निर्धनतम और अछूत जाति से हूं। लोग कम से कम आपकी चाय तो पीते हैं, हमारी तो चाय भी नहीं पीते। -मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, अजमेर में हैं महादेव व सोमनाथ में अल्ला
राजकोट (पूर्व) से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रनील राजगुरु ने कहा कि अल्ला और महादेव एक समान हैं। महादेव अजमेर में विराजमान हैं और अल्ला सोमनाथ में। भाजपा प्रत्याशी ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह महादेव का अपमान है।