सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Gujarat fisherman dies in Pakistani jail, sentence completed three years ago

Gujarat fisherman: गुजरात के मछुआरे की पाकिस्तानी जेल में मौत, तीन साल पहले ही पूरी हो चुकी थी सजा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Tue, 20 Jan 2026 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार

गुजरात के एक मछुआरे की 16 जनवरी को कराची की  जेल में मौत हो गई। उसे 2022 में अनजाने में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पार करने पर पकड़ा गया था। शांति कार्यकर्ता जतिन देसाई और पोरबंदर बोट एसोसिएशन ने घटना की पुष्टि की। 

Gujarat fisherman dies in Pakistani jail, sentence completed three years ago
जेल - फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात के एक मछुआरे की कराची जेल में 16 जनवरी को मौत हो गई। एक कार्यकर्ता ने बताया कि 2022 में पाकिस्तानी एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा अनजाने में पार करने के बाद पकड़ लिया था। उसने लगभग तीन साल पहले ही अपनी सजा पूरी कर ली थी। 

Trending Videos


पाकिस्तान के जेलों में बंद अन्य लोगों की रिहाई की मांग
उसकी मौत के एक महीने से भी कम समय बाद मछली पकड़ने वाले समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर पाकिस्तानी जेलों में बंद ऐसे लोगों की रिहाई में तेजी लाने का अनुरोध किया था। शांति कार्यकर्ता जतिन देसाई ने सोमवार को बताया कि 16 जनवरी को कराची की मलिर जेल में एक मछुआरे की मौत हो गई। यह कार्यकर्ता उन भारतीय मछुआरों के मुद्दे को उठा रहे हैं, जिन्हें मछली पकड़ने के दौरान अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पार करने के बाद पाकिस्तान में पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी पढ़ें -Nitin Nabin Photos: मंदिर-गुरुद्वारे में प्रार्थना, फिर PM के हाथों से मिठाई, दिग्गजों की मौजूदगी में ताजपोशी


सजा खत्म के बाद भी जेल में बंद था मछुआरा

पोरबंदर बोट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जीवन जुंगी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक संभवत गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के ऊना का रहने वाला था। पिछले कई महीनों से बीमार था। देसाई ने बताया, “जिस मछुआरे का निधन हुआ, उसे 2022 में पकड़ा गया था और उसकी राष्ट्रीयता सत्यापित होने के बाद उसी वर्ष उसकी सजा समाप्त हो गई थी। दोनों देशों के बीच 2008 के कांसुलर एक्सेस समझौते के बावजूद, सजा पूरी होने और राष्ट्रीयता सत्यापित होने के बाद भी मछुआरे पाकिस्तान की जेलों में सड़ रहे हैं।”

समझौते की धारा 5 में यह प्रावधान है कि दोनों सरकारें राष्ट्रीयता की पुष्टि और सजा पूरी होने के एक महीने के भीतर व्यक्तियों को रिहा कर देंगी। उन्हें उनके स्वदेश वापस भेज देंगी। पिछले साल 22 दिसंबर को, दीव में मछुआरा समुदाय के सदस्यों और उनके दोस्तों ने विदेश मंत्री जयशंकर को एक पत्र सौंपकर इस मुद्दे की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकांश मछुआरे गुजरात, दीव और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, जिनमें से 160 ने राष्ट्रीयता सत्यापन के बाद अपनी सजा पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें -Congress on BJP Chief Election: भाजपा के अध्यक्ष चुनाव पर कांग्रेस का तंज, कहा- ये चुनाव है या बिग बॉस के खेल?

समझौते के बावजूद,  मछुआरे पाकिस्तानी जेलों में बंद
पत्र में कहा गया कि "दोनों देशों के बीच 2008 में हुए समझौते के बावजूद, मछुआरे पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं। सजा पूरी होने के बाद भी उनकी हिरासत ने परिवारों को वर्षों तक संपर्क से वंचित रखा है, जिससे उन्हें गहरा दुख हुआ है। इससे उनके स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर भी गंभीर चिंताएं पैदा हुई हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया इस मामले पर ध्यान दें और उनकी रिहाई और स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उठाई गई मांगों में मछुआरों की रिहाई और स्वदेश वापसी, उनकी तत्काल चिकित्सा देखभाल और मानवीय वापसी, संचार और परिवार से संपर्क, कैदियों पर संयुक्त न्यायिक समिति का पुनरुद्धार, जब्त की गई मछली पकड़ने वाली नौकाओं की वापसी और संकटग्रस्त परिवारों का समर्थन शामिल है।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed