{"_id":"68689daf2ca44c4cb405c115","slug":"gujarat-former-cm-vijay-rupani-was-seen-inside-boeing-cockpit-before-ahmedabad-air-india-crash-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vijay Rupani: एयर इंडिया हादसे से कुछ माह पहले बोइंग के कॉकपिट में दिखे थे विजय रूपाणी, साझा की थीं तस्वीरें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Vijay Rupani: एयर इंडिया हादसे से कुछ माह पहले बोइंग के कॉकपिट में दिखे थे विजय रूपाणी, साझा की थीं तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 05 Jul 2025 09:06 AM IST
सार
विजय रूपाणी ने 8 अप्रैल को विश्वविद्यालय का दौरा किया था और संचालन से बाहर हो चुके बोइंग 737-200 विमान के कॉकपिट के अंदर की अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। तस्वीरों में विजय रूपाणी सह पायलट की सीट पर बैठे दिखाई दिये थे।
विज्ञापन
बोइंग के कॉकपिट में विजय रूपाणी
- फोटो : इंस्टाग्राम/विजय रूपाणी
विज्ञापन
विस्तार
बीती 12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मृत्यु हो गई थी। इस दुर्घटना से कुछ माह पहले विजय रूपाणी बोइंग कॉकपिट में देखे गए थे। दरअसल विजय रूपाणी अहमदाबाद के इंडस यूनिवर्सिटी में वेस्टर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स के दौरे पर गए थे, वहीं पर वे बोइंग के विमान के कॉकपिट में भी बैठे थे और इंस्ट्रक्टर से विमान चलाने की जानकारी भी ली थी। विजय रूपाणी भी बोइंग के 787 ड्रीमलाइनर विमान में सवार थे, जो बीती 12 जून को हादसे का शिकार हो गया था।
सोशल मीडिया पर शेयर की थीं तस्वीरें
एअर इंडिया हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई थी और साथ ही विमान जहां गिरा, वहां भी 29 लोगों की मौत हुई थी। एअर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया था। विजय रूपाणी ने 8 अप्रैल को विश्वविद्यालय का दौरा किया था और संचालन से बाहर हो चुके बोइंग 737-200 विमान के कॉकपिट के अंदर की अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। तस्वीरों में विजय रूपाणी सह पायलट की सीट पर बैठे दिखाई दिये थे। वहीं कॉकपिट के दरवाजे पर विश्वविद्यालय में एविएशन की डीन राधिका भंडारी भी दिख रही हैं।
दो बार टिकट कैंसिल कराकर 12 जून की फ्लाइट में रवाना हुए थे रूपाणी
सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए विजय रूपाणी ने गुजराती भाषा में पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने इंडस यूनिवर्सिटी में बोइंग 737, सेसेना, जेनिथ और मिग 21 जैसे विमान देखे। उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्वविद्यालय के एक अध्यापक ने बताया कि रूपाणी विमान देखने के लिए बहुत उत्सुक थे और उन्होंने विमान चलाने के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि विजय रूपाणी ने लंदन जाने के लिए दो बार अपना टिकट कैंसिल कराया था। पहले वे 19 मई को लंदन जाने वाले थे, लेकिन योजना में बदलाव के बाद टिकट कैंसिल करा लिया। इसके बाद उन्होंने 5 जून का टिकट कराया, लेकिन वो भी कैंसिल करा दिया। आखिरकार 12 जून का टिकट कराया। जिसमें वे हादसे का शिकार हो गए।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर शेयर की थीं तस्वीरें
एअर इंडिया हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई थी और साथ ही विमान जहां गिरा, वहां भी 29 लोगों की मौत हुई थी। एअर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया था। विजय रूपाणी ने 8 अप्रैल को विश्वविद्यालय का दौरा किया था और संचालन से बाहर हो चुके बोइंग 737-200 विमान के कॉकपिट के अंदर की अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। तस्वीरों में विजय रूपाणी सह पायलट की सीट पर बैठे दिखाई दिये थे। वहीं कॉकपिट के दरवाजे पर विश्वविद्यालय में एविएशन की डीन राधिका भंडारी भी दिख रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
दो बार टिकट कैंसिल कराकर 12 जून की फ्लाइट में रवाना हुए थे रूपाणी
सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए विजय रूपाणी ने गुजराती भाषा में पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने इंडस यूनिवर्सिटी में बोइंग 737, सेसेना, जेनिथ और मिग 21 जैसे विमान देखे। उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्वविद्यालय के एक अध्यापक ने बताया कि रूपाणी विमान देखने के लिए बहुत उत्सुक थे और उन्होंने विमान चलाने के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि विजय रूपाणी ने लंदन जाने के लिए दो बार अपना टिकट कैंसिल कराया था। पहले वे 19 मई को लंदन जाने वाले थे, लेकिन योजना में बदलाव के बाद टिकट कैंसिल करा लिया। इसके बाद उन्होंने 5 जून का टिकट कराया, लेकिन वो भी कैंसिल करा दिया। आखिरकार 12 जून का टिकट कराया। जिसमें वे हादसे का शिकार हो गए।