{"_id":"646950d5bda938b44e06a1c4","slug":"gujarat-hearing-in-tejashwi-yadav-defamation-case-on-june-12-2023-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tejashwi Yadav: तेजस्वी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 12 जून को, शिकायतकर्ता ने तीन गवाहों को किया पेश","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tejashwi Yadav: तेजस्वी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 12 जून को, शिकायतकर्ता ने तीन गवाहों को किया पेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Sun, 21 May 2023 04:29 AM IST
सार
बिहार के उप मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करने वाले शिकायतकर्ता की तरफ से तीन गवाहों को पेश किया गया। कोर्ट ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 जून की तारीख निर्धारित कर दी।
विज्ञापन
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात के लोगों को ठग बताने से आरोपों से जुड़े मानहानि केस में अहमदाबाद की कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। बिहार के उप मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करने वाले शिकायतकर्ता की तरफ से तीन गवाहों को पेश किया गया। कोर्ट ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 जून की तारीख निर्धारित कर दी। मामला वायरल वीडियो में गुजराती लोगों को तेजस्वी यादव द्वारा ठग शब्द के कथित इस्तेमाल से संबंधित है। इस मामले मे 26 अप्रैल को शिकायत दर्ज की गई थी। पहली सुनवाई में एक मई को याचिकाकर्ता का बयान दर्ज किया गया था। दूसरी सुनवाई में मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।
अमेजन के दो अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
अहमदाबाद। साइबर धोखाधड़ी के लंबित मामलों को लेकर कथित रूप से जानकारी साझा नहीं करने पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया के दो नोडल अधिकारियों के खिलाफ गुजरात सीआईडी ने शिकायत दर्ज की है। अमेजन इंडिया के अधिकारी अंकुर शर्मा व शुभम शर्मा के खिलाफ यह शिकायत की गई थी।
ड्रग्स जब्ती का मामला : एनसीबी ने मांगी आरोपी की हिरासत
नौसेना के संयुक्त अभियान के तहत हाल ही में भारतीय जलक्षेत्र में एक पोत से जब्त की गई 2,500 किलो से अधिक मेथमफेटामाइन मामले में गिरफ्तार आरोपी जुबैर की हिरासत की मांग को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया। एनसीबी ने अदालत से पाकिस्तानी जुबैर डेराक्षशांदेह की 22 मई से पांच दिनों के लिए हिरासत मांगी। आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
Trending Videos
अमेजन के दो अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
अहमदाबाद। साइबर धोखाधड़ी के लंबित मामलों को लेकर कथित रूप से जानकारी साझा नहीं करने पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया के दो नोडल अधिकारियों के खिलाफ गुजरात सीआईडी ने शिकायत दर्ज की है। अमेजन इंडिया के अधिकारी अंकुर शर्मा व शुभम शर्मा के खिलाफ यह शिकायत की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्रग्स जब्ती का मामला : एनसीबी ने मांगी आरोपी की हिरासत
नौसेना के संयुक्त अभियान के तहत हाल ही में भारतीय जलक्षेत्र में एक पोत से जब्त की गई 2,500 किलो से अधिक मेथमफेटामाइन मामले में गिरफ्तार आरोपी जुबैर की हिरासत की मांग को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया। एनसीबी ने अदालत से पाकिस्तानी जुबैर डेराक्षशांदेह की 22 मई से पांच दिनों के लिए हिरासत मांगी। आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।