रथयात्रा के दौरान सुरक्षा: ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हथियार से निगहबानी; जानिए क्या है गुजरात सरकार की यह पहल
गुजरात में रथयात्रा के दौरान तकनीक के सहारे श्रद्धालुओं की मदद की जा रही है। सुरक्षित रथयात्रा के लिए सरकार ने इस साल अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। सुरक्षाबलों की मौजूदगी के साथ-साथ अहमदाबाद में कड़ी निगहबानी के लिए प्रशासन एंटी ड्रोन गन का भी इस्तेमाल कर रहा है। खास बात ये है कि इसका इस्तेमाल भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हुआ। जानिए क्या है इसकी खासियत
विस्तार
अहमदाबाद में आयोजित रथयात्रा के दौरान गुजरात पुलिस ने भी बेहद सक्रियता से अपनी भूमिका निभाई। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच एंटी-ड्रोन गन का इस्तेमाल कर रही है। जगन्नाथ रथ यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने के मकसद से पुलिस ड्रोन की निगरानी का फैसला लिया है।

एंटी-ड्रोन गन का इस्तेमाल, कड़ी पहरेदारी...
गुजरात पुलिस ने ड्रोन का पता लगाने और उन्हें रोकने और एंटी-ड्रोन गन संचालन का जिम्मा बंगलूरू के AXISCADES एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। AXISCADES एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में एंटी ड्रोन गन ऑपरेटर प्रशांत शर्मा ने बताया कि 'यह तकनीक ड्रोन के लिए डिटेक्शन और जैमिंग यूनिट है।
ऑपरेशन सिंदूर में भी इसका सफल इस्तेमाल हुआ#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | Anti Drone Gun Operator at AXISCADES Aerospace & Technologies Pvt Ltd, Prashant Sharma, says, "This technology is a detection and jamming unit for drones. We have supplied 100 of these units to the Indian Army Northern Command. It was successfully… pic.twitter.com/VB8JkG7RjK
— ANI (@ANI) June 27, 2025
उन्होंने बताया कि हमने भारतीय सेना की उत्तरी कमान को ऐसी 100 यूनिट्स की आपूर्ति की है। ऑपरेशन सिंदूर में भी इसका सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया था... हम विभाग के ड्रोन को अपनी सूची में जोड़ते हैं। अन्य ड्रोन लाल रंग में (हमारे कैमरों में) हाइलाइट किए गए हैं, इसलिए हम स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी से पूछते हैं कि उन्हें जाम करना है या नहीं।
ये भी पढ़ें- Jagannath Rath Yatra: पुरी से अहमदाबाद तक आस्था का सैलाब, अमित शाह बोले- आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम
गुजरात सरकार ने इस साल किए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
बता दें कि जून के दूसरे सप्ताह में सरकार ने बताया था कि अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव शुरू हो चुका है। बीते 11 जून को जल यात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में संत, महंत और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गुजरात पुलिस ने मुख्य रथ यात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए ड्रोन और एआई सॉफ्टवेयर की मदद लेने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें- Gujarat Rath Yatra: जलयात्रा के साथ जगन्नाथ रथयात्रा का शुभारंभ; श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए AI-ड्रोन की मदद
14 से 15 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद
अहमदाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त भरत पटेल के मुताबिक बंगलूरु सहित सामूहिक समारोहों से जुड़ी हाल की घटनाओं से संकेत लेते हुए अहमदाबाद अपराध शाखा एआई-संचालित सॉफ्टवेयर की मदद लेगी। इस भव्य समारोह में 14 से 15 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
संबंधित वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.