सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Gujarat Jagannath Rath Yatra Security anti drone gun Surveillance use in Operation Sindoor AXISCADES Aerospace

रथयात्रा के दौरान सुरक्षा: ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हथियार से निगहबानी; जानिए क्या है गुजरात सरकार की यह पहल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद। Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 27 Jun 2025 07:21 PM IST
विज्ञापन
सार

गुजरात में रथयात्रा के दौरान तकनीक के सहारे श्रद्धालुओं की मदद की जा रही है। सुरक्षित रथयात्रा के लिए सरकार ने इस साल अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। सुरक्षाबलों की मौजूदगी के साथ-साथ अहमदाबाद में कड़ी निगहबानी के लिए प्रशासन एंटी ड्रोन गन का भी इस्तेमाल कर रहा है। खास बात ये है कि इसका इस्तेमाल भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हुआ। जानिए क्या है इसकी खासियत

विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अहमदाबाद में आयोजित रथयात्रा के दौरान गुजरात पुलिस ने भी बेहद सक्रियता से अपनी भूमिका निभाई। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच एंटी-ड्रोन गन का इस्तेमाल कर रही है। जगन्नाथ रथ यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने के मकसद से पुलिस ड्रोन की निगरानी का फैसला लिया है।

loader
Trending Videos


एंटी-ड्रोन गन का इस्तेमाल, कड़ी पहरेदारी...
गुजरात पुलिस ने ड्रोन का पता लगाने और उन्हें रोकने और एंटी-ड्रोन गन संचालन का जिम्मा बंगलूरू के AXISCADES एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। AXISCADES एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में एंटी ड्रोन गन ऑपरेटर प्रशांत शर्मा ने बताया कि 'यह तकनीक ड्रोन के लिए डिटेक्शन और जैमिंग यूनिट है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑपरेशन सिंदूर में भी इसका सफल इस्तेमाल हुआ
उन्होंने बताया कि हमने भारतीय सेना की उत्तरी कमान को ऐसी 100 यूनिट्स की आपूर्ति की है। ऑपरेशन सिंदूर में भी इसका सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया था... हम विभाग के ड्रोन को अपनी सूची में जोड़ते हैं। अन्य ड्रोन लाल रंग में (हमारे कैमरों में) हाइलाइट किए गए हैं, इसलिए हम स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी से पूछते हैं कि उन्हें जाम करना है या नहीं।

ये भी पढ़ें- Jagannath Rath Yatra: पुरी से अहमदाबाद तक आस्था का सैलाब, अमित शाह बोले- आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम

गुजरात सरकार ने इस साल किए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
बता दें कि जून के दूसरे सप्ताह में सरकार ने बताया था कि अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव शुरू हो चुका है। बीते 11 जून को जल यात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में संत, महंत और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गुजरात पुलिस ने मुख्य रथ यात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए ड्रोन और एआई सॉफ्टवेयर की मदद लेने की बात कही थी। 

ये भी पढ़ें- Gujarat Rath Yatra: जलयात्रा के साथ जगन्नाथ रथयात्रा का शुभारंभ; श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए AI-ड्रोन की मदद

14 से 15 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद
अहमदाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त भरत पटेल के मुताबिक बंगलूरु सहित सामूहिक समारोहों से जुड़ी हाल की घटनाओं से संकेत लेते हुए अहमदाबाद अपराध शाखा एआई-संचालित सॉफ्टवेयर की मदद लेगी। इस भव्य समारोह में 14 से 15 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed