{"_id":"68b5b947242d38c02b001ddc","slug":"gujarat-textile-unit-blast-update-fire-breaks-out-after-explosion-workers-injured-casualties-rescue-news-hindi-2025-09-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat Explosion: गुजरात की कपड़ा इकाई में विस्फोट के बाद लगी आग, दो श्रमिकों की मौत, 20 घायल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat Explosion: गुजरात की कपड़ा इकाई में विस्फोट के बाद लगी आग, दो श्रमिकों की मौत, 20 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद।
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 01 Sep 2025 08:48 PM IST
विज्ञापन
सार
गुजरात के सूरत जिले के जोलवा गांव में संतोष टेक्सटाइल मिल में रसायन का ड्रम फटने से विस्फोट हुआ और आग लग गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है। आग बुझाने के लिए 10 दमकल गाड़ियां लगाई गईं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सूरत जिले के जोलवा गांव में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। संतोष टेक्सटाइल मिल में रसायन से भरे ड्रम के फटने से भीषण विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक श्रमिक घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों का इलाज सूरत के अस्पताल में चल रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब कपड़ा इकाई में काम चल रहा था। अचानक एक रसायन से भरा ड्रम फट गया और जोरदार धमाके के साथ आग भड़क उठी। इस विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी। कुछ ही मिनटों में पूरी मिल धुएं और लपटों से भर गई, जिससे श्रमिकों में भगदड़ मच गई।
ये भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित किसान नहीं हों परेशान, शिवराज सिंह चौहान बोले- अन्नदाताओं से मुलाकात...
प्रशासन और राहत कार्य
जोलवा गांव पहुंचे उप प्रखंड अधिकारी (एसडीएम) वी.के. पिपलिया ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब 10 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि आग काफी देर तक धधकती रही। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों को खाली कराया ताकि आग फैलने से किसी और को नुकसान न हो।
घायलों की हालत
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायलों में कई लोगों को गंभीर जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है। दो मजदूरों की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बाकी श्रमिकों का इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- 'आंदोलन पर हाईकोर्ट के निर्देशों को करेंगे लागू', आरक्षण पर जानें क्या बोले सीएम फडणवीस
जांच और आगे की कार्रवाई
अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल विस्फोट के सटीक कारण का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में रसायन के अनुचित भंडारण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही, मिल मालिकों और जिम्मेदार लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। गांव और आसपास के इलाकों में इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की सख्ती से जांच हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Trending Videos
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब कपड़ा इकाई में काम चल रहा था। अचानक एक रसायन से भरा ड्रम फट गया और जोरदार धमाके के साथ आग भड़क उठी। इस विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी। कुछ ही मिनटों में पूरी मिल धुएं और लपटों से भर गई, जिससे श्रमिकों में भगदड़ मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित किसान नहीं हों परेशान, शिवराज सिंह चौहान बोले- अन्नदाताओं से मुलाकात...
प्रशासन और राहत कार्य
जोलवा गांव पहुंचे उप प्रखंड अधिकारी (एसडीएम) वी.के. पिपलिया ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब 10 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि आग काफी देर तक धधकती रही। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों को खाली कराया ताकि आग फैलने से किसी और को नुकसान न हो।
घायलों की हालत
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायलों में कई लोगों को गंभीर जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है। दो मजदूरों की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बाकी श्रमिकों का इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- 'आंदोलन पर हाईकोर्ट के निर्देशों को करेंगे लागू', आरक्षण पर जानें क्या बोले सीएम फडणवीस
जांच और आगे की कार्रवाई
अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल विस्फोट के सटीक कारण का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में रसायन के अनुचित भंडारण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही, मिल मालिकों और जिम्मेदार लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। गांव और आसपास के इलाकों में इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की सख्ती से जांच हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन