{"_id":"68c1bbce2bde8fed8c0db525","slug":"hardeep-puri-took-dig-at-rahul-gandhi-and-called-false-claims-of-vote-theft-vote-bank-politics-of-opposition-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: राहुल को बालक बुद्धि बता हरदीप पुरी ने कसा तंज, कहा- वोट चोरी के दावे विपक्ष की वोट बैंक की राजनीति","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Politics: राहुल को बालक बुद्धि बता हरदीप पुरी ने कसा तंज, कहा- वोट चोरी के दावे विपक्ष की वोट बैंक की राजनीति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 10 Sep 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वोट चोरी का आरोप लगाने के मामले को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का आरोप लगाने वाले विपक्षी नेता आरोप लगाओ और भाग जाओ की राजनीति में माहिर हैं। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी तंज कसा और उन्हें बालक बुद्धि बताया।

हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुधर्शन रेड्डी को उम्मीद से कम वोट मिलने के बाद केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग पर लगातार 'वोट चोरी' का आरोप लगाने वाले विपक्षी नेता आरोप लगाओ और भाग जाओ की राजनीति में माहिर हैं। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। कहा कि वे बार-बार वोट चोरी का झूठा राग अलाप रहे हैं और फर्जी आंकड़ों के आधार पर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Trending Videos
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन मंगलवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्हें प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले, जबकि 15 वोट अवैध घोषित किए गए। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मतपत्रों के माध्यम से होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल गांधी का नाम लिए बिना बालक बुद्धि का कसा तंज
केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि मतपत्रों पर आधारित चुनाव में विपक्षी नेता यह नहीं बता पा रहे हैं कि उनके लगभग 35 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार को वोट क्यों दिया। इस दौरान पुरी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर 'बालक बुद्धि' का तंज भी कसा। पुरी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'यह देखकर दुख होता है कि भारत और हमारी मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था को नीचा दिखाने की अजीब इच्छा से प्रेरित होकर कुछ नेता, खास सोच और विचारधारा से प्रभावित, खासकर 'बालक बुद्धि' वाले, ऐसी मानसिक स्थिति के करीब पहुंच जाते हैं, जहां वे तर्क छोड़कर झूठ बोलते हैं और चुनावी व्यवस्था पर शक करते हैं।'
ये भी पढ़ें: Manipur: प्रधानमंत्री के संभावित मणिपुर दौरे की तैयारी तेज, राज्यपाल ने कुकी-जो विधायकों संग की अहम बैठक
विपक्ष के आरोप अक्सर बिना तथ्यों के होते हैं
केंद्रीय मंत्री पुरी ने आगे कहा, विपक्ष के आरोप अक्सर 'बिना तथ्यों' के होते हैं और पहली ही जांच में ध्वस्त हो जाते हैं। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि चुनाव हारने के बाद वे हमेशा झूठे कारण गढ़ते हैं, लेकिन कभी सबूत नहीं देते। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष द्वारा दिए गए आंकड़े फर्जी निकले। उदाहरण के तौर पर, महाराष्ट्र में 2024 में नए मतदाता जुड़ने पर झूठ बोला गया, जबकि 2004 और 2009 में यूपीए के समय ज्यादा मतदाता जुड़े थे। इसी तरह वायनाड, रायबरेली जैसे इलाकों में हजारों संदिग्ध या डुप्लीकेट वोटरों की सूची थी।
राहुल गांधी ने वोट चोरी का लगाया था आरोप
राहुल गांधी ने 7 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोट होने का दावा किया था। चुनाव आयोग ने जवाब में कहा कि राहुल गांधी या तो शपथपत्र दें या फिर माफी मांगें। इसके बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' भी निकाली और चुनाव आयोग की मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया का विरोध किया। राहुल गांधी ने बुधवार को रायबरेली दौरे में भी 'वोट चोरी' का आरोप दोहराते हुए कहा, 'वोट चोर, गद्दी छोड़' का नारा पूरे देश में साबित हो रहा है। कांग्रेस इसे बार-बार और और भी नाटकीय तरीकों से साबित करेगी।'
ये भी पढ़ें: Nepal Unrest: नेपाल में पूर्व पीएम की पत्नी की हत्या पर सीएम ममता बनर्जी दुखी, कविता लिखकर की शांति की अपील
विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति करने का लगाया आरोप
इस पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'वोट चोरी' का यह शोर सिर्फ उनके वोट बैंक की राजनीति है। असली मकसद घुसपैठियों को ताकत देना, असली भारतीयों का अधिकार छीनना और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करना है।