{"_id":"68335797d3eb51b3af030cb4","slug":"heavy-rains-lash-baramati-indapur-in-pune-ndrf-deploys-two-teams-to-tackle-flood-like-situation-2025-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: पुणे के बारामती-इंदापुर में भारी बारिश, बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए NDRF की दो टीमें तैनात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: पुणे के बारामती-इंदापुर में भारी बारिश, बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए NDRF की दो टीमें तैनात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: पवन पांडेय
Updated Sun, 25 May 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन
सार
Maharashtra Heavy Rains: महाराष्ट्र के पुणे जिले के दो तहसीलों में बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। बता दें कि, बारामती और इंदापुर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए NDRF की दो टीमें तैनात कर दी गईं है।

बाढ़ग्रस्त इलाके में एनडीआरएफ और भारतीय सेना का ऑपरेशन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
रविवार को पुणे के बारामती और इंदापुर तहसीलों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद जिला कलेक्टर के तत्काल अनुरोध पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को विशेष टीमों को तैनात करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि बारामती तहसील में दिन में 83.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इंदापुर में यह आंकड़ा 35.7 मिमी रहा।
यह भी पढ़ें - Assam: भारत को धमकी देने वालों को सरमा की दो टूक: बांग्लादेश के दो 'चिकन नेक' सिलीगुड़ी से भी ज्यादा असुरक्षित
'पुणे-सोलापुर राजमार्ग के एक हिस्से में जलभराव'
पुणे (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने बताया कि इंदापुर के पास पुणे-सोलापुर राजमार्ग का एक हिस्सा जलभराव के कारण करीब दो घंटे तक बंद रहा, लेकिन पानी कम होने के बाद यातायात फिर से शुरू हो गया। पुलिस और जिला अधिकारियों ने बताया कि इंदापुर के 70 गांवों और बारामती के 150 घरों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे स्थानीय अधिकारियों को निवासियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
मामले में एक अधिकारी ने बताया कि, 'जिला कलेक्टर की तत्काल मांग के जवाब में, एनडीआरएफ ने बारामती और इंदापुर में बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए दो विशेष टीमों को तैनात किया। बारामती में, 19 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा। कटेवाड़ी में, जलमग्न घर में फंसे सात लोगों के परिवार को स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने बचाया। जलोची गांव में, मोटरसाइकिल के बह जाने के बाद एक नाले में फंसे रूपेश सिंह को फायर ब्रिगेड ने बचाया'।
यह भी पढ़ें - Asaduddin Owaisi: बहरीन में पाकिस्तान पर बरसे एआईएमआईएम सांसद; ओवैसी ने कहा- पड़ोसी देश हमलावर है, पीड़ित नहीं
वहीं एनडीआरएफ ने कहा, 'पानी की नहरों में दरार के कारण तैनाती की आवश्यकता थी, जिसके परिणामस्वरूप कई निचले आवासीय क्षेत्रों में गंभीर जलभराव हो गया। कारा नदी (बारामती) और नीरा नदी (इंदापुर) में बढ़ते जल स्तर ने जोखिम को और बढ़ा दिया, जिससे तत्काल निकासी की चिंता बढ़ गई। शुरुआत में, बारामती में सात और इंदापुर में दो लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी।' इसके बाद एनडीआरएफ की दोनों टीमों को शाम को यूनिट मुख्यालय से रवाना किया गया। इनमें प्रशिक्षित कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें डीप डाइविंग सेट, बाढ़ जल बचाव (एफडब्ल्यूआर) गियर और मेडिकल फर्स्ट रिस्पॉन्स (एमएफआर) उपकरणों से लैस गोताखोर शामिल हैं। टीमों को तत्काल प्रतिक्रिया के लिए बारामती और इंदापुर भेजा गया। सभी फंसे हुए लोगों को बचा लिया गया है।'

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Assam: भारत को धमकी देने वालों को सरमा की दो टूक: बांग्लादेश के दो 'चिकन नेक' सिलीगुड़ी से भी ज्यादा असुरक्षित
विज्ञापन
विज्ञापन
'पुणे-सोलापुर राजमार्ग के एक हिस्से में जलभराव'
पुणे (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने बताया कि इंदापुर के पास पुणे-सोलापुर राजमार्ग का एक हिस्सा जलभराव के कारण करीब दो घंटे तक बंद रहा, लेकिन पानी कम होने के बाद यातायात फिर से शुरू हो गया। पुलिस और जिला अधिकारियों ने बताया कि इंदापुर के 70 गांवों और बारामती के 150 घरों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे स्थानीय अधिकारियों को निवासियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
मामले में एक अधिकारी ने बताया कि, 'जिला कलेक्टर की तत्काल मांग के जवाब में, एनडीआरएफ ने बारामती और इंदापुर में बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए दो विशेष टीमों को तैनात किया। बारामती में, 19 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा। कटेवाड़ी में, जलमग्न घर में फंसे सात लोगों के परिवार को स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने बचाया। जलोची गांव में, मोटरसाइकिल के बह जाने के बाद एक नाले में फंसे रूपेश सिंह को फायर ब्रिगेड ने बचाया'।
यह भी पढ़ें - Asaduddin Owaisi: बहरीन में पाकिस्तान पर बरसे एआईएमआईएम सांसद; ओवैसी ने कहा- पड़ोसी देश हमलावर है, पीड़ित नहीं
वहीं एनडीआरएफ ने कहा, 'पानी की नहरों में दरार के कारण तैनाती की आवश्यकता थी, जिसके परिणामस्वरूप कई निचले आवासीय क्षेत्रों में गंभीर जलभराव हो गया। कारा नदी (बारामती) और नीरा नदी (इंदापुर) में बढ़ते जल स्तर ने जोखिम को और बढ़ा दिया, जिससे तत्काल निकासी की चिंता बढ़ गई। शुरुआत में, बारामती में सात और इंदापुर में दो लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी।' इसके बाद एनडीआरएफ की दोनों टीमों को शाम को यूनिट मुख्यालय से रवाना किया गया। इनमें प्रशिक्षित कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें डीप डाइविंग सेट, बाढ़ जल बचाव (एफडब्ल्यूआर) गियर और मेडिकल फर्स्ट रिस्पॉन्स (एमएफआर) उपकरणों से लैस गोताखोर शामिल हैं। टीमों को तत्काल प्रतिक्रिया के लिए बारामती और इंदापुर भेजा गया। सभी फंसे हुए लोगों को बचा लिया गया है।'
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन