{"_id":"67e5606c8e0fca98f30ce162","slug":"hindu-festival-week-will-be-celebrated-during-navratri-delhi-government-will-do-kanya-pujan-2025-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hindu Festival Week: नवरात्रों में मनाया जाएगा हिंदू त्योहार सप्ताह, कन्या पूजन कराएगी दिल्ली सरकार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Hindu Festival Week: नवरात्रों में मनाया जाएगा हिंदू त्योहार सप्ताह, कन्या पूजन कराएगी दिल्ली सरकार
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Thu, 27 Mar 2025 07:58 PM IST
विज्ञापन
सार
नवरात्रों पर इस बार पूरी दिल्ली में भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे। पूरे सप्ताह को हिंदू त्योहार सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने खास तैयारी की है। विधानसभा को इस मौके पर सजाया जाएगा, साथ ही प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर के संगीत के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सीएम रेखा गुप्ता
- फोटो : ani

Trending Videos
विस्तार
दिल्ली सरकार अब 'हिंदू मॉडल' से चलेगी। नवरात्रों में 30 मार्च को शुरू हो रही प्रतिपदा से लेकर एक सप्ताह तक पूरी दिल्ली में भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे। पूरे सप्ताह को हिंदू त्योहार सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव और अंबेडकर जयंती पर भव्य कार्यक्रम किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली विधानसभा में आयोजित किया जाएगा जिसमें पूरी विधानसभा को दिवाली के त्योहार की तरह सजाया जाएगा। प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर के संगीत के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य हिंदू त्योहारों के माध्यम से दिल्ली में पर्यटन बढ़ाना बताया गया है।
यानी जिस तरह विभिन्न देशों की राजधानियों में नववर्ष के कार्यक्रम होते हैं, और इसे देखने-सुनने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं, उसी तरह दिल्ली की पहचान हिंदू नववर्ष और हिन्दू त्योहारों के मनाने वाले स्थल के रूप में की जाएगी। इससे दुनिया भर के पर्यटकों को इस पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को देखने के लिए आकर्षित किया जा सकेगा और इसके माध्यम से दिल्ली में पर्यटन-रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकेगा। ये कार्यक्रम हर वर्ष मार्च-अप्रैल में पड़ने वाले नवरात्रों के दौरान मनाए जाएंगे।
फलाहार पार्टी' का आयोजन
कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया है कि यह पहली बार है जब दिल्ली सरकार 'हिंदू नव वर्ष' को इतने व्यापक स्तर पर मना रही है। इस आयोजन की शुरुआत 30 मार्च को दिल्ली विधानसभा लॉन में एक भव्य कार्यक्रम से होगी, जिसमें संपूर्ण भवन को दीपों से सजाया जाएगा, ठीक उसी प्रकार जैसे दीपावली के अवसर पर किया जाता है।
नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण इस अवसर पर ‘फलाहार’ कार्यक्रम का भी आयोजन आगंतुकों के लिए किया गया है, जिसमें व्रत रखने वाले श्रद्धालु फलाहार कर व्रत का पारण कर सकेंगे। नवरात्रि के दौरान ही दिल्ली सरकार पहली बार अन्य जगहों पर भी ‘फलाहार’ कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी जिसमें व्रत रखने वाले श्रद्धालु फलाहार कर सकेंगे। यह आयोजन सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन आयोजित किए जायेंगे जिसमें कन्या पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। गरीब एवं जरूरतमंद बालिकाओं को भोजन कराया जाएगा और देवी के नौ रूपों की विशेष पूजा अर्चना होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
यानी जिस तरह विभिन्न देशों की राजधानियों में नववर्ष के कार्यक्रम होते हैं, और इसे देखने-सुनने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं, उसी तरह दिल्ली की पहचान हिंदू नववर्ष और हिन्दू त्योहारों के मनाने वाले स्थल के रूप में की जाएगी। इससे दुनिया भर के पर्यटकों को इस पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को देखने के लिए आकर्षित किया जा सकेगा और इसके माध्यम से दिल्ली में पर्यटन-रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकेगा। ये कार्यक्रम हर वर्ष मार्च-अप्रैल में पड़ने वाले नवरात्रों के दौरान मनाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
फलाहार पार्टी' का आयोजन
कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया है कि यह पहली बार है जब दिल्ली सरकार 'हिंदू नव वर्ष' को इतने व्यापक स्तर पर मना रही है। इस आयोजन की शुरुआत 30 मार्च को दिल्ली विधानसभा लॉन में एक भव्य कार्यक्रम से होगी, जिसमें संपूर्ण भवन को दीपों से सजाया जाएगा, ठीक उसी प्रकार जैसे दीपावली के अवसर पर किया जाता है।
नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण इस अवसर पर ‘फलाहार’ कार्यक्रम का भी आयोजन आगंतुकों के लिए किया गया है, जिसमें व्रत रखने वाले श्रद्धालु फलाहार कर व्रत का पारण कर सकेंगे। नवरात्रि के दौरान ही दिल्ली सरकार पहली बार अन्य जगहों पर भी ‘फलाहार’ कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी जिसमें व्रत रखने वाले श्रद्धालु फलाहार कर सकेंगे। यह आयोजन सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन आयोजित किए जायेंगे जिसमें कन्या पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। गरीब एवं जरूरतमंद बालिकाओं को भोजन कराया जाएगा और देवी के नौ रूपों की विशेष पूजा अर्चना होगी।