सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   history and facts of Pulwama Attack, here is all you need to know

जानिए क्या था पुलवामा हमला, जिसे लेकर अपनी पीठ थपथपा रहा है पाकिस्तान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: गौरव पाण्डेय Updated Thu, 29 Oct 2020 06:38 PM IST
विज्ञापन
history and facts of Pulwama Attack, here is all you need to know
पुलवामा हमला - फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पर अपना भय जाहिर करने के बाद पाकिस्तान ने पुलवामा हमले में अपना हाथ होने की बात भी स्वीकार कर ली है। प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के एक मंत्री फवाद हुसैन ने संसद में इस हमले को बड़ी कामयाबी बताया है। 

Trending Videos


फवाद हुसैन ने संसद में कहा कि पुलवामा हमला इमरान खान सरकार की बड़ी कामयाबी है। आइए जानते हैं कि जिस हमले को लेकर पाकिस्तान अपनी पीठ थपथपा रहा है आखिर वह पूरा घटनाक्रम क्या था और पाकिस्तान को इसका क्या अंजाम भुगतना पड़ा था...

विज्ञापन
विज्ञापन

14 फरवरी 2019 को हुआ था हमला, 45 जवान हुए थे शहीद

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ बस पर आत्मघाती हमला हुआ था। एक हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी। इस हमले में 45 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। यह हमला देश में हुए सबसे भीषण आतंकी हमलों में से एक था। कहते हैं कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि मीलों दूर तक सुनी गई थी औ सड़क पर काफी गहरा गड्ढा हो गया था। 

हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने की एयर स्ट्राइक

पुलवामा आतंकी हमले के ठीक 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर वहां मौजूद जैश-ए-मोहम्मद को आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों और ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस हमले में कई आतंकी मारे गए थे।

26 फरवरी की सुबह भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने पाक स्थित आतंकी शिविकों पर बमबारी की थी। इन शिविरों पर 1000 किलो बम गिराए गए थे और  बालाकोट, चकोठी व मुजफ्फराबाद के एलओसी स्थित आतंकी कैंप और लांच पैड्स को वायुसेना ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

भारतीय विदेश विदेश मंत्रालय ने इस बारे में बताया था कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में और आत्मघाती हमले करने की योजना बना रहा था। यह सूचना मिलने के बाद वायु सेना ने बालाकोट में जैश के प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया था, जिसमें कई आतंकी और सीनियर कमांडर मारे गए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed