सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Hoarding collapse: Crime Branch recommends probe under PCA against suspended IPS officer Khalid News In Hindi

होर्डिंग हादसा: मुंबई क्राइम ब्रांच ने की निलंबित आईपीएस खालिद के खिलाफ जांच की मांग, सरकार को सौंपी रिपोर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 31 Jan 2025 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र गृह विभाग को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में क्राइम ब्रांच ने खालिद पर नियमों और टेंडर मानदंडों का उल्लंघन करके रेलवे पुलिस की जमीन पर होर्डिंग लगाने की अनुमति देने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खालिद पर आपराधिक कदाचार पाया गया है।

Hoarding collapse: Crime Branch recommends probe under PCA against suspended IPS officer Khalid News In Hindi
मुंबई होर्डिंग हादसा - फोटो : पीटीआई
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के गृह विभाग से 13 मई को घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक जांच शुरू करने की मांग की है। बता दें कि होर्डिंग गिरने के छह सप्ताह बाद खालिद को निलंबित कर दिया गया था। यह घटना उस समय हुई थी जब खालिद मुंबई रेलवे पुलिस के कमिश्नर थे। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 80 लोग घायल हो गए थे।
Trending Videos


क्राइम ब्रांच ने आईपीएस पर लगाया आरोप
राज्य गृह विभाग को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में क्राइम ब्रांच ने खालिद पर नियमों और टेंडर मानदंडों का उल्लंघन करके रेलवे पुलिस की जमीन पर होर्डिंग लगाने की अनुमति देने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खालिद पर आपराधिक कदाचार पाया गया है, जिसके लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत जांच की सिफारिश की गई है। इसके लिए राज्य गृह विभाग की मंजूरी जरूरी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


30 लाख देने का आरोप
साथ ही इस मामले में महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी जांच शुरू की है। ये जांच इसलिए शुरू की गई है क्योंकि व्यवसायी मोहम्मद रईस खान ने आरोप लगाया है कि उन्होंने खालिद और उनकी पत्नी के व्यापारिक साझेदार को 30 लाख रुपये दिए थे और होर्डिंग का ठेका पाने के लिए अमेरिका में उनके होटल में ठहरने का खर्च उठाया था। 

अरशद खान पर लगे है ये आरोप
वहीं मामले में आईपीएस अधिकारी खालिद की पत्नी के व्यापारिक साझेदार अरशद खान पर आरोप है कि उसने ईगो मीडिया से 84 लाख रुपये लिए थे। अरसद होर्डिंग गिरने के बाद से खान फरार था और दिसंबर में उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उसने दावा किया कि यह पैसा दवाइयों के भुगतान के लिए मिला था। पुलिस के अनुसार, खान ने ईगो मीडिया द्वारा जारी चेक जमा करने के लिए अपनी पत्नी, साले और भतीजे के बैंक खातों का इस्तेमाल किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed