सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Home Minister Rajnath Singh said that to resolve the Naxal problem aggressive action will be taken

नक्सल समस्या के समाधान के लिए राजनाथ ने पेश किया 8 सूत्रीय फार्मूला

amarujala.com- Submitted By: अभिषेक तिवारी Updated Mon, 08 May 2017 09:45 PM IST
विज्ञापन
Home Minister Rajnath Singh said that to resolve the Naxal problem aggressive action will be taken
ऑपरेशन समाधान, राजनाथ सिंह, नक्सली, सुकमा अटैक - फोटो : ANI
विज्ञापन

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके नक्सल समस्या के समाधान के लिए आक्रामक कार्रवाई का मंत्र देने के साथ ही 8 सूत्रीय समाधान फार्मूला पेश किया है।

Trending Videos


उन्होंने इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए आक्रामक रणनीति, कुशल नेतृत्व, तकनीक का बेहतर इस्तेमाल, बेहतर प्रशिक्षण, कारगर खुफिया तंत्र, हर रणनीति के लिए कार्रवाई योजना, विकास कार्य और नक्सलियों की फंडिंग को विफल करने की रणनीति पर गंभीरता बरतने की जरूरत पर बल दिया। गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल समस्या से पार पाने के लिए लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजना की जरूरत है। इनमें सबसे पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में युद्घ स्तर पर विकास कार्य करने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


सिंह ने कहा कि विकास की राह से हर प्रकार के रोड़े को हटाने के लिए निरंतर आक्रामक कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य इस समस्या को खत्म करने की रणनीति को साझा लक्ष्य के रूप में स्वीकार कर कार्रवाई योजना को आक्रामक तरीके से अंजाम दें। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के बंदूक की नोक से विकास को रोकने और लोकतंत्र का गला घोंटने के प्रयासों को नाकाम करने के लिए एकीकृत कमान का गठन कर साझा कार्रवाई करनी होगी।
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री राजनाथ ने कहा बीते 20 साल में नक्सलियों ने मारे हैं हमारे 12 हजार लोग

बैठक में गृह मंत्री ने नक्सली ठिकानों का पता लगाने के लिए मानवरहित विमानों (यूएवी) के भरपूर इस्तेमाल न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि यूएवी का इस्तेमाल कर नक्सली ठिकानों का पता लगाएं और उसे ध्वस्त करें। इस दौरान राज्य पुलिस को सेना की ओर से प्रशिक्षण दिलाने की कार्ययोजना और स्थानीय खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। इस दौरान स्थानीय पुलिस की भूमिका को बढ़ाने पर भी सहमति बनी। हालांकि बैठक में नक्सल प्रभावित 10 राज्यों में से उत्तर प्रदेश सहित 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लिया। वहीं तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की जगह उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

तकनीक से करेंगे नक्सली समस्या का अंत: योगी

Home Minister Rajnath Singh said that to resolve the Naxal problem aggressive action will be taken
सीएम योगी आदित्यनाथ

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में नक्सल प्रभावित दो जिलों सोनभद्र और चंदौली को तकनीक की मदद से नक्सली समस्या से मुक्त करने की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने कहा कि ये दोनों जिले पड़ोसी राज्यों बिहार और मध्य प्रदेश से सटे हैैं। दोनों जिलों में नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ संचार एवं अन्य माध्यमों से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर आपसी सामंजस्य कायम किया जा रहा है। इसमें अत्याधुनिक संचार तकनीक को मुख्य हथियार बनाया जाएगा।


 

रमन सिंह ने पेश किया ‘मिशन सुकमा’

Home Minister Rajnath Singh said that to resolve the Naxal problem aggressive action will be taken
मुख्यमंत्री रमन सिंह - फोटो : twitter

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ‘मिशन सुकमा’ पेश किया, जिसमें नक्सलवाद से राज्य के सबसे बुरी तरह प्रभावित जिले को मुक्त करने के लिए हवाई शक्ति, नक्सली नेताओं को निशाना बनाने के साथ ही विकास कार्यों को जारी रखने पर जोर दिया गया है।

रमन सिंह ने ‘एकीकृत कमान’ के ढांचे में बदलाव की मांग की और कहा कि जिला स्तर के अधिकारियों को नक्सल रोधी अभियान पर अपने स्तर पर फैसला लेने की इजाजत दी जानी चाहिए। मौजूदा वक्त में नक्सल रोधी अभियान के लिए एकीकृत कमान की बैठक के दौरान रणनीतिक फैसला मुख्यमंत्री लेते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed