नक्सल समस्या के समाधान के लिए राजनाथ ने पेश किया 8 सूत्रीय फार्मूला
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके नक्सल समस्या के समाधान के लिए आक्रामक कार्रवाई का मंत्र देने के साथ ही 8 सूत्रीय समाधान फार्मूला पेश किया है।
उन्होंने इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए आक्रामक रणनीति, कुशल नेतृत्व, तकनीक का बेहतर इस्तेमाल, बेहतर प्रशिक्षण, कारगर खुफिया तंत्र, हर रणनीति के लिए कार्रवाई योजना, विकास कार्य और नक्सलियों की फंडिंग को विफल करने की रणनीति पर गंभीरता बरतने की जरूरत पर बल दिया। गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल समस्या से पार पाने के लिए लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजना की जरूरत है। इनमें सबसे पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में युद्घ स्तर पर विकास कार्य करने होंगे।
सिंह ने कहा कि विकास की राह से हर प्रकार के रोड़े को हटाने के लिए निरंतर आक्रामक कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य इस समस्या को खत्म करने की रणनीति को साझा लक्ष्य के रूप में स्वीकार कर कार्रवाई योजना को आक्रामक तरीके से अंजाम दें। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के बंदूक की नोक से विकास को रोकने और लोकतंत्र का गला घोंटने के प्रयासों को नाकाम करने के लिए एकीकृत कमान का गठन कर साझा कार्रवाई करनी होगी।
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री राजनाथ ने कहा बीते 20 साल में नक्सलियों ने मारे हैं हमारे 12 हजार लोग
बैठक में गृह मंत्री ने नक्सली ठिकानों का पता लगाने के लिए मानवरहित विमानों (यूएवी) के भरपूर इस्तेमाल न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि यूएवी का इस्तेमाल कर नक्सली ठिकानों का पता लगाएं और उसे ध्वस्त करें। इस दौरान राज्य पुलिस को सेना की ओर से प्रशिक्षण दिलाने की कार्ययोजना और स्थानीय खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। इस दौरान स्थानीय पुलिस की भूमिका को बढ़ाने पर भी सहमति बनी। हालांकि बैठक में नक्सल प्रभावित 10 राज्यों में से उत्तर प्रदेश सहित 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लिया। वहीं तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की जगह उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
तकनीक से करेंगे नक्सली समस्या का अंत: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में नक्सल प्रभावित दो जिलों सोनभद्र और चंदौली को तकनीक की मदद से नक्सली समस्या से मुक्त करने की प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने कहा कि ये दोनों जिले पड़ोसी राज्यों बिहार और मध्य प्रदेश से सटे हैैं। दोनों जिलों में नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ संचार एवं अन्य माध्यमों से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर आपसी सामंजस्य कायम किया जा रहा है। इसमें अत्याधुनिक संचार तकनीक को मुख्य हथियार बनाया जाएगा।
रमन सिंह ने पेश किया ‘मिशन सुकमा’
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ‘मिशन सुकमा’ पेश किया, जिसमें नक्सलवाद से राज्य के सबसे बुरी तरह प्रभावित जिले को मुक्त करने के लिए हवाई शक्ति, नक्सली नेताओं को निशाना बनाने के साथ ही विकास कार्यों को जारी रखने पर जोर दिया गया है।
रमन सिंह ने ‘एकीकृत कमान’ के ढांचे में बदलाव की मांग की और कहा कि जिला स्तर के अधिकारियों को नक्सल रोधी अभियान पर अपने स्तर पर फैसला लेने की इजाजत दी जानी चाहिए। मौजूदा वक्त में नक्सल रोधी अभियान के लिए एकीकृत कमान की बैठक के दौरान रणनीतिक फैसला मुख्यमंत्री लेते हैं।