{"_id":"601f737c1b203d363c23153d","slug":"husband-murdered-his-wife-so-that-he-can-claim-for-her-60-lac-rupee-insurance-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"60 लाख रुपये बीमा की राशि हड़पने के लिए पति ने कराई पत्नी की हत्या, गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
60 लाख रुपये बीमा की राशि हड़पने के लिए पति ने कराई पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: Tanuja Yadav
Updated Sun, 07 Feb 2021 11:24 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
गुजरात के बनासकांठा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक पति को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 60 लाख रुपये की बीमा की राशि का दावा करने के लिए शख्स ने अपनी पत्नी की सुपारी दी थी।
Trending Videos
पुलिस ने जानकारी दी कि महिला को एक सड़क दुर्घटना का रूप देकर मारा गया। पुलिस ने पिछले साल 26 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत का मामला दर्ज किया था, मृतक की पहचान दक्षाबेन के तौर पर की गई थी। महिला को एक वाहन ने टक्कर मारी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि जब महिला के परिवार ने संदेह जताया तो हमने जांच करनी शुरू की। निगरानी और कॉल डाटा का विश्लेषण करने के बाद पता चला कि महिला की हत्या की गई है। उसके पति ललित ने एक शख्स को दो लाख रुपये दिए थे, ताकि ये हत्या दुर्घटना के तौर पर दिखे।
महिला का पति घटना से सिर्फ तीन महीने पहले ली गई एक बीमा पॉलिसी से 60 लाख रुपये हासिल करना चाहता था। पुलिस ने बताया कि 26 दिसंबर की सुबह, ललित अपनी पत्नी को एक मंदिर ले गया था, इस दौरान पति ने आरोपी ड्राइवर के साथ अपनी लोकेशन साझा की थी।
पुलिस ने बताया कि ललित ने सुनिश्चित कर रखा था कि वह चलते समय अपनी पत्नी से दूरी बनाकर रखेगा। अब इसके बाद वाहन ने तेज गति से महिला को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा झारखंड में भी एक पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि शुक्रवार की रात को मृतक महिला पेपे कोंडाकेल का अपने पति बुधराम कोंडाकेल के साथ विवाद हो गया था। इससे गुस्सा होकर पति ने डंडे से पीट पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।