{"_id":"5dfb5a8e8ebc3e87c56e9701","slug":"hyderabad-encounter-families-of-four-accused-filed-plea-in-the-supreme-court","type":"story","status":"publish","title_hn":"हैदराबाद एनकाउंटर: सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे आरोपियों के परिजन, पुलिस पर कार्रवाई की मांग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
हैदराबाद एनकाउंटर: सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे आरोपियों के परिजन, पुलिस पर कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 19 Dec 2019 04:40 PM IST
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट
- फोटो : social media
विज्ञापन
हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की हत्या और दुष्कर्म मामले में चारों आरोपियों को इनकाउंटर मार दिया गया था। इस मामले में चारों आरोपियों के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos
चारो आरोपियों के परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, जांच और आपराधिक कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Families of the four accused (who were killed in Telangana encounter) filed plea in the Supreme Court seeking registration of FIR, investigation, & criminal action against Telangana police personnel who were involved in the encounter. pic.twitter.com/3V51MjBqcC
— ANI (@ANI) December 19, 2019
बता दें कि इससे पहले हैदाराबाद मामले में एक आरोपी की मां ने कहा था है कि मेरे बेटे को उसी तरह जिंदा ही जला दिया जाए जिस तरह उसने युवा महिला चिकित्सक को जलाया था। मानवता को शर्मसार करने वाले इस जघन्य सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्याकांड का एक आरोपी सी. चेन्नाकेशवुलु तेलंगाना के नारायणपेट जिले के गुडीगांडला गांव का निवासी था।
जब मीडिया के लोग उसके घर पर पहुंचे थे और उसकी मां से पूछा था कि आपके हिसाब से बेटे को क्या सजा मिलनी चाहिए तो उन्होंने कहा था कि जैसा उन लोगों ने किया है वैसा ही उसके साथ होना चाहिए। केशवुलु को चाहे जला दो या फिर फांसी ही दे दो। श्यामला नाम की इस महिला ने आगे कहा कि उनकी भी एक बेटी है और इस नाते वह समझ सकती हैं कि पीड़िता डॉक्टर का परिवार किस तकलीफ से गुजर रहा है।
इसके साथ ही मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ के पिता ने कहा था कि यदि उनके बेटे ने गुनाह किया है, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।