{"_id":"5dee56848ebc3e87ed66ef91","slug":"hyderabad-encounter-jaganmohan-reddy-praised-kcr-and-telangana-police","type":"story","status":"publish","title_hn":"हैदराबाद एनकाउंटर : जगनमोहन रेड्डी ने केसीआर और तेलंगाना पुलिस को सराहा ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
हैदराबाद एनकाउंटर : जगनमोहन रेड्डी ने केसीआर और तेलंगाना पुलिस को सराहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अमरावती
Published by: Mohit Mudgal
Updated Mon, 09 Dec 2019 07:43 PM IST
विज्ञापन
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
हैदराबाद दुष्कर्म मामले में चारों आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने तेलंगाना पुलिस प्रशासन और राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर की प्रशंसा की है।
Trending Videos
जगनमोहन रेड्डी ने घोषणा की है कि उनकी सरकार महिलाओं के विरूद्ध अत्याचार के मामलों की त्वरित सुनवाई और उपयुक्त सजा सुनिश्चित करने के लिए कड़ा कानून बनाने के लिए विधानसभा के वर्तमान सत्र में एक विधेयक लाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने विधानसभा में अपने भावुक भाषण में ऐसे कठोर कानूनों की वकालत की जो महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की शीघ्र सुनवाई और मिसाल दिए जाने योग्य सजा सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा कि दो बेटियों का पिता होने के नाते इस घटना से मुझे बहुत पीड़ा हुई। पिता के तौर पर मुझे ऐसी घटनाओं पर क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए? किस तरह की सजा अभिभावक को राहत देगी। हमें उसके बारे में सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि घटना हुई। मीडिया ने दिखाया कि गलत हुआ। बाद में तेलंगाना सरकार ने जवाब दिया। केसीआर और तेलंगाना के पुलिस अधिकारियों को मेरा सलाम।
जगनमोहन रेड्डी ने मानवाधिकार का शोर मचाने वालों को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब किसी फिल्म में नायक मुठभेड़ में किसी को मारता है तो हम सभी तालिया बजाते हैं और कहते हैं कि फिल्म अच्छी है।