सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   I promise that Jammu-Kashmir will be free from terrorism, This is the resolve of the Modi govt- says Amit Shah

Op Sindoor: अमित शाह बोले- मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 30 Jul 2025 07:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Amit Shah In Rajya Sabha: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि जम्मू और कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा। वहीं इस दौरान पीएम मोदी के बुलाने की मांग करते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

I promise that Jammu-Kashmir will be free from terrorism, This is the resolve of the Modi govt- says Amit Shah
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले तीन आतंकवादी 'ऑपरेशन महादेव' के तहत मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और इस हमले में उनकी संलिप्तता वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित कर ली गयी है। कल 'ऑपेरशन महादेव' में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी - सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए।' उन्होंने बताया, 'सुलेमान, लश्कर-ए-तैयबा का ए श्रेणी का कमांडर था। पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वह लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं। अफगान और जिब्रान भी ए श्रेणी के आतंकवादी थे।' उन्होंने कहा, 'आज, इस सदन में खड़े होकर, मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा। यही नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है।'
loader


यह भी पढ़ें - Rajya Sabha: राज्यसभा में पीएम की गैरहाजिरी पर भड़के खरगे, बोले- संसद में होकर भी नहीं आए तो ये सदन का अपमान
विज्ञापन
विज्ञापन


कांग्रेस पर अमित शाह का करारा हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कल आप (कांग्रेस) पूछ रहे थे कि वे (पहलगाम के आतंकवादी) आज ही क्यों मारे गए? उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था? क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था? ऐसा नहीं चलता। पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि राजनीति, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है।'

अमित शाह ने आगे कहा, 'हमने उनके (पाकिस्तान) आतंकी शिविरों, आतंकी लॉन्चिंग पैड्स और आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया, लेकिन उन्होंने (पाकिस्तान ने) इसे अपने देश पर हमला माना। जवाब में, 8 मई को पाकिस्तान ने भारत के आवासीय इलाकों और रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला किया। 9 मई को भारत ने पाकिस्तान के 11 रक्षा प्रतिष्ठानों और एयरबेसों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया...इसके बाद, पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं था।'



'पीओके आपने दिया था, वापस भाजपा लाएगी'
अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पीओके आपने दिया था लेकिन वापस उसे भाजपा ही लाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर युद्ध नहीं था, आत्मरक्षा के लिए आतंकवाद पर हमले का अधिकार है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस को भाजपा से आतंकवाद के बारे में सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है। देश में आतंकवाद फैलने का एकमात्र कारण कांग्रेस का वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है।'

यह भी पढ़ें - Rajya Sabha: 'मुझसे निपट लो, क्यों प्रधानमंत्री जी को बुला रहे हो...', राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि सरकार धर्म के आधार पर कार्यों का नामकरण करने के अलावा कुछ नहीं जानती। लेकिन कांग्रेस यह नहीं समझती कि 'हर हर महादेव' केवल एक धार्मिक नारा नहीं है...वे हर चीज को हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से देखते हैं।'

चिदंबरम के बयान पर शाह का वार
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह कह रहे थे कि आतंकियों के क्या सबूत हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब तक पी. चिदंबरम गृह मंत्री थे तब तक अफजल गुरु को फांसी नहीं हुई। अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को देश की जनता देख रही है। इनकी प्राथमिकता देश की सुरक्षा नहीं है, राजनीति है। इनकी प्राथमिकता आतंकवाद को समाप्त करना नहीं है, अपनी वोटबैंक है। इनकी प्राथमिकता हमारी सीमा की सुरक्षा करना नहीं है, तुष्टिकरण की राजनीति है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed