{"_id":"593e17454f1c1be05c9be9eb","slug":"iaf-is-testing-aircraft-to-develope-120-jet-make-in-india-project-to-replace-migs","type":"story","status":"publish","title_hn":"वायुसेना बनाएगी 120 लड़ाकू विमान, MIG को करेगी रिप्लेस","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
वायुसेना बनाएगी 120 लड़ाकू विमान, MIG को करेगी रिप्लेस
amarujala.com- Presented by: अभिषेक मिश्रा
Updated Mon, 12 Jun 2017 10:38 AM IST
विज्ञापन
F-16
विज्ञापन
भारतीय वायुसेना अमेरिकन एफ-16 और स्वीडन साब ग्रिपेन लड़ाकू विमान के ट्रायल टेस्ट कर सकती है। दरअसल वायुसेना 120 लड़ाकू विमान का निर्माण मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत करने वाली है और इसके लिए एक विदेशी सहयोगी तलाश रही है। इस डील की कुल लागत 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये है।
Trending Videos
भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि सात साल पहले भारतीय वायुसेना ने 126 एम- एमआरसीए लड़ाकू विमान खरीदने के लिए दो विमानों का व्यापक परीक्षण किया गया था। मेल टूडे की रिपोर्ट के अनुसार वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि सात साल पहले हमें दो विमानों का चुनाव किया था। अब मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत हम उन विमानों का ही परिक्षण किया जाएगा जो इन विमानों से बेहतर होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों की मानें तो एम-एमआरसीए ट्रायल के दौरान, एफ- 16 विमान को नहीं चुना गया था, क्योंकि वह तय मानकों पर खरा नहीं उतरा था। जबकि साब ग्रिपेन एयरक्राफ्ट में आधुनिक रडार एईएसए ना होने के कारण इसे रिजेक्ट कर दिया गया था।