दिशा सालियना मामला: 'झूठ को सच बनाने की कोशिश पड़ेगी उल्टी', उद्धव ठाकरे ने भाजपा को दी चेतावनी
दिशा सालियान मौत मामले में भाजपा नेता लगातार रूप से आदित्य ठाकरे पर निशाना साध रहें है, जिसके बाद अब उद्धव ठाकरे ने आरोपों का खंडन कर भाजपा को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आदित्य और दिशा सालियान की मौत के बीच कोई संबंध नहीं है। अगर भाजपा झूठी बातों को सच बताने की कोशिश करती है, तो यह उल्टा पड़ सकता है।
विस्तार
उद्धव ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आदित्य और दिशा सालियान की मौत के बीच कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे बिल्कुल बेबुनियाद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह मुद्दा पहले भी कई बार उठ चुका है और इसमें कोई नया तथ्य नहीं है। साथ ही उद्धव ने कहा कि अगर भाजपा झूठ को सच साबित करने की कोशिश करती है, तो इसका नकारात्मक असर उन्हें ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा द्वारा राजनीति में इस तरह के झूठ फैलाने से लोगों को दुख पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें:- Maharashtra: पुणे में बस हादसे में बड़ा खुलासा, पुलिस बोली- वेतन में कटौती से नाराज चालक ने लगाई थी आग
दिशा सालियाना मौत मामले में आदित्य पर आरोप
बता दें कि दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी बेटी की मौत की फिर से जांच करने की मांग की थी। साथ ही आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अपील की थी। इसके बाद से भाजपा के नेताओं ने इस मुद्दे को और तूल दिया था। इसको लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा द्वारा उठाए गए पुराने मुद्दों, जैसे औरंगजेब की कब्र का मुद्दा, लोगों को थका चुका है। साथ ही उन्होंने आरएसएस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस मुद्दे को खत्म करने में मदद की और कहा कि समाज में हिंसा फैलाने वाले ऐसे मुद्दे अप्रासंगिक हैं।
नागपुर हिंसा पर भी बोले उद्धव
बीते सोमवार को नागपुर में दो गुटो के बीच फैले हिंसा को लेकर भी उद्धव ठाकरे प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नागपुर में महिला पुलिस कांस्टेबल को परेशान करने वालों के हाथ काट दिए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जानबूझकर दंगे भड़काने वाले लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और उन्हें कानून का सामना करना चाहिए। उन्होंने ने यह भी कहा कि यह एक शोध का विषय है कि नागपुर में दंगे किसने भड़काए। उन्होंने आश्चर्य जताया कि क्या यह महज संयोग था कि दंगे उस समय हुए जब भाजपा विधायकों ने शहरी विकास विभाग और ठाणे नगर निगम में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, जो कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नियंत्रण में हैं।
ये भी पढ़ें:- BJP: होली मिलन समारोह में पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, किसानों ने जमकर खेली होली, दिखी बृज की संस्कृति
उद्धव ठाकरे ने जताया आश्चर्य
उद्धव ठाकरे ने आगे अपने बयान में आश्चर्य जताया कि क्या यह महज संयोग था कि दंगे उस समय हुए जब भाजपा विधायकों ने शहरी विकास विभाग और ठाणे नगर निगम में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, जो कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नियंत्रण में हैं। गौरतलब है कि बीते सोमवार मध्य नागपुर में हिंसा भड़क गई, जब अफवाहें फैलने लगीं कि औरंगजेब की कब्र हटाने के दौरान एक समुदाय की पवित्र पुस्तक को जला दिया। इस हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया और पूरे नागपुर में भगदड़ मच गई।
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.