Fog Alert: उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की वजह से 26 ट्रेनें देरी से चल रहीं; उड़ानें भी प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के प्रकोप के बीच कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं। वहीं, भारतीय रेलवे ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत पर बुधवार को कोहरे की घनी चादर छाई रही। ज्यादातर जगहों पर दृश्यता शून्य दर्ज की गई। इस वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। इस बीच ट्रेन और विमान सेवाएं भी प्रभावित हुईं। यूपी-बिहार से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें देरी चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के प्रकोप के बीच कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं। वहीं, भारतीय रेलवे ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी
दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी भी उड़ान के मार्ग परिवर्तन या रद्द होने की सूचना नहीं मिली है।
#WATCH | Delhi: As cold waves grip the national capital, a few flights are delayed at IGI Airport due to fog
(Visuals from Indira Gandhi International Airport) pic.twitter.com/AakIKh2pXE — ANI (@ANI) January 15, 2025
इंडिगो ने जार की एडवाइजरी
इंडिगो ने सुबह 8.18 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली में कम दृश्यता और कोहरे के कारण कुछ देरी हो सकती है। हम मौसम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और आपको सुरक्षित और सुचारू रूप से जहां पहुंचाना है, वहां पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।'
एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ
दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने कहा कि एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है, लेकिन CAT III-अनुपालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। CAT III सुविधा कम दृश्यता की स्थिति में उड़ान संचालन की सहूलियत देती है। Flightradar24.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बुधवार को 100 से अधिक उड़ानें देरी से उड़ रही हैं।
संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सुबह 7.35 बजे X पर एक पोस्ट में कहा, 'यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।' राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है।