सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Weather update Dense Fog in Parts of North India train delayed news in Hindi

Fog Alert: उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की वजह से 26 ट्रेनें देरी से चल रहीं; उड़ानें भी प्रभावित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Wed, 15 Jan 2025 09:25 AM IST
सार

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के प्रकोप के बीच कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं।  वहीं, भारतीय रेलवे ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

विज्ञापन
Weather update Dense Fog in Parts of North India train delayed news in Hindi
कोहरे से परेशानी - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत पर बुधवार को कोहरे की घनी चादर छाई रही। ज्यादातर जगहों पर दृश्यता शून्य दर्ज की गई। इस वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। इस बीच ट्रेन और विमान सेवाएं भी प्रभावित हुईं। यूपी-बिहार से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें देरी चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के प्रकोप के बीच कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं।  वहीं, भारतीय रेलवे ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

Trending Videos


Image

दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी
दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी भी उड़ान के मार्ग परिवर्तन या रद्द होने की सूचना नहीं मिली है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

इंडिगो ने जार की एडवाइजरी
इंडिगो ने सुबह 8.18 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली में कम दृश्यता और कोहरे के कारण कुछ देरी हो सकती है। हम मौसम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और आपको सुरक्षित और सुचारू रूप से जहां पहुंचाना है, वहां पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।'

एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ
दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने कहा कि एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है, लेकिन CAT III-अनुपालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। CAT III सुविधा कम दृश्यता की स्थिति में उड़ान संचालन की सहूलियत देती है। Flightradar24.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बुधवार को 100 से अधिक उड़ानें देरी से उड़ रही हैं।

संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सुबह 7.35 बजे X पर एक पोस्ट में कहा, 'यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।' राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed