Politics: 'मोदी राज में असमानता का स्तर ब्रिटिश राज से भी आगे निकल गया', सरकार के 11 वर्ष पर जयराम रमेश हमलावर
Congress Vs BJP: कांग्रेस नेता जयराम रमेश में केंद्र सरकार के 11 साल पर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी राज के 11 साल की तुलना ब्रिटिश उपनिवेश काल करते हुए कहा कि, भारत में असमानता का स्तर ब्रिटिश राज से भी आगे निकल गया है।

विस्तार

यह भी पढ़ें - Jaishankar: 'अब हम आतंकवाद के साथ और नहीं जीएंगे, हमला तो फिर जवाब देंगे', जयशंकर की पाकिस्तान को चेतावनी
जयराम रमेश ने गिनाई आर्थिक असमानताएं
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एनडीए सरकार के 11 साल के रिकॉर्ड गिनवाएं हैं। उन्होंने लिखा- पिछले ग्यारह वर्षों में आर्थिक असमानता को और अधिक बढ़ाने के मामले में मोदी सरकार का रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार है-
- मोदी राज में भारत में असमानता का स्तर ब्रिटिश उपनिवेश काल से भी आगे चला गया है।
- प्रमुख क्षेत्रों में एकाधिकार के चलते आम लोगों के लिए महंगाई में जबरदस्त वृद्धि हुई है।
- औसत भारतीय की आय-चाहे वह ग्रामीण कृषि मजदूर हो या शहरी वेतनभोगी मध्यम वर्ग -पिछले दस वर्षों से लगभग स्थिर बनी हुई है।
पिछले ग्यारह वर्षों में आर्थिक असमानता को और अधिक बढ़ाने के मामले में मोदी सरकार का रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार है-
▪️मोदी राज में भारत में असमानता का स्तर ब्रिटिश उपनिवेश काल से भी आगे चला गया है।
▪️प्रमुख क्षेत्रों में एकाधिकार (Monopolisation) के चलते आम लोगों के लिए महंगाई में…— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 10, 2025
यह भी पढ़ें - Goa: गोवा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने वापस लिया आंदोलन, स्वास्थ्य मंत्री राणे मांग चुके हैं माफी
मोदी राज में अमीरों की संख्या भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी- रमेश
उन्होंने आगे लिखा- सीधे शब्दों में कहें तो मोदी राज में अमीरों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है और उनकी संपत्ति भी हैरान कर देने वाली गति से बढ़ रही है। यह स्थिति न तो न्यायसंगत है, न ही टिकाऊ - और भारत की आर्थिक तरक्की के रास्ते में एक बड़ी रुकावट है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि अगली पीढ़ी के करोड़पति 2030 तक अपनी संपत्ति को विदेश में और बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। यानी जो संपत्ति गिने-चुने अमीरों के पास केंद्रित हो रही है, वह भी अब देश से बाहर जाने वाली है। यह धन निकासी भारत के लिए बहुत नुकसानदेह साबित होगी- और इसकी जड़ में वही घातक असमानता है, जिसे इस सरकार की नीतियों ने लगातार बढ़ावा दिया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.