सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India Bangladesh Ties NSA Rahman Doval meet important discussions took place on many issues

India Bangladesh Ties: बांग्लादेश के NSA रहमान और भारत के डोभाल की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 19 Nov 2025 10:13 PM IST
सार

India Bangladesh NSA Meet: नई दिल्ली में बांग्लादेश के एनएसए डॉ. खलीलुर रहमान और भारत के एनएसएअजीत डोभाल की मुलाकात ने तनावपूर्ण संबंधों के बीच उच्च स्तरीय संवाद को नई गति दी। दोनों ने कोलंबो सिक्योरिटी कंन्क्लेव और प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

विज्ञापन
India Bangladesh Ties NSA Rahman Doval meet important discussions took place on many issues
अजीक डोभाल - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नई दिल्ली में बुधवार को बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) डॉ. खलीलुर रहमान और भारत के एनएसए अजीत डोभाल की मुलाकात ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक संकेत दिया। शेख हसीना की सत्ता से बेदखली और मौत की सजा के बाद संबंधों में आई खटास के दौर में यह मुलाकात सुरक्षा और राजनीतिक स्तर पर जारी संवाद का सबसे उच्च स्तरीय कदम मानी जा रही है। यह बैठक कोलंबो सिक्योरिटी कंन्क्लेव (सीएससी) की सातवीं एनएसए स्तरीय बैठक से पहले हुई।
Trending Videos


बांग्लादेश हाई कमीशन के बयान के अनुसार दोनों एनएसए ने कोलंबो सिक्योरिटी कंन्क्लेव के कामकाज और प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। रहमान ने एनएसए डोभाल को बांग्लादेश के दौरे का निमंत्रण भी दिया। रहमान इस बार सीएससी बैठक में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब बांग्लादेश ने भारत से औपचारिक रूप से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है, जिन्हें बांग्लादेश की अदालत ने 2024 के आंदोलन के दौरान “मानवता के खिलाफ अपराध” का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


शेख हसीना मामले ने बढ़ाया तनाव
भारत के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि उसने बांग्लादेश की अदालत के फैसले का संज्ञान लिया है और भारत, पड़ोसी देश होने के नाते, बांग्लादेश के “शांति, लोकतंत्र, समावेशन और स्थिरता” के सर्वोत्तम हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत सभी पक्षों से सकारात्मक तरीके से संवाद जारी रखेगा। इस मामले ने भारत बांग्लादेश संबंधों में असहजता पैदा की है, लेकिन बैठक के माध्यम से संकेत दिया गया कि दोनों देश सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग के स्तर पर बातचीत जारी रखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के CEC की गिरफ्तारी वाली फोटो शेयर कर विवादों में फंसी महुआ, BJP बोली- भारत का अपमान

चुनाव से पहले कूटनीतिक सक्रियता
इस मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि बांग्लादेश में आम चुनाव तीन महीने के भीतर होने वाले हैं। भारत ने सार्वजनिक तौर पर “फ्री, फेयर, इनक्लूसिव और पार्टिसिपेटरी” चुनाव की जरूरत पर जोर दिया है। वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, जिसका नेतृत्व मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं, भारत के साथ सुरक्षा और आर्थिक सहयोग बनाए रखने के प्रयास में है।

सीएससी बैठक में व्यापक सुरक्षा एजेंडा
विदेश मंत्रालय के अनुसार अजीत डोभाल गुरुवार को सीएससी के सदस्य देशों मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका और बांग्लादेश के अपने समकक्षों की मेजबानी करेंगे। सेशेल्स पर्यवेक्षक राज्य के रूप में और मलेशिया अतिथि देश के रूप में शामिल होगा। सीएससी का लक्ष्य हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना है। बैठक में समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने, साइबर सुरक्षा, ट्रांसनेशनल क्राइम और आपदा राहत जैसे मुद्दों की समीक्षा की जाएगी तथा 2026 के लिए रोडमैप और एक्शन प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा।

मुलाकात का व्यापक भू-राजनीतिक संदेश
दोनों एनएसए के बीच हुई यह बैठक ऐसे समय में आयोजित हुई है जब दक्षिण एशिया में सत्ता परिवर्तन और भू-राजनीतिक दबावों के बीच सहयोग लगातार परखा जा रहा है। भारत और बांग्लादेश की ओर से इस संवाद को जारी रखना क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुलाकात इस बात का संकेत है कि दोनों देश दबावों के बावजूद सुरक्षा और रणनीतिक साझेदारी को प्राथमिकता देना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed