India-EU FTA: जयशंकर ने की ईयू के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात, PM मोदी संग वार्ता से पहले दिया बड़ा बयान
India-EU FTA: राजधानी दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की। इसी के साथ विदेश मंत्री ने यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काजा कल्लास से भी मुलाकात की।
विस्तार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार (25 जनवरी) को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय संघ के शीर्ष नेतृत्व के बीच शिखर वार्ता दोनों देशों के संबंधों में एक 'नया अध्याय' शुरू करेगी। जयशंकर ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात के बाद ये टिप्पणियां कीं। जयशंकर ने दिल्ली में यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काजा कल्लास से भी मुलाकात की है।
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि
27 देशों के इस संघ के दो शीर्ष नेता सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर वार्ता करेंगे। दरअसल, मंगलवार को शिखर सम्मेलन में भारत और यूरोपीय संघ बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते के पूरा करने की घोषणा, एक रणनीतिक रक्षा साझेदारी समझौते को अंतिम रूप देने और भारतीय पेशेवरों की आवाजाही के लिए एक रूपरेखा तैयार करने वाले हैं।
जयशंकर ने पोस्ट कर दी जानकारी
दोनों पक्षों द्वारा ट्रंप प्रशासन की आर्थिक और सुरक्षा नीतियों के कारण उत्पन्न व्यवधानों पर विचार-विमर्श करने के अलावा, समग्र संबंधों को व्यापक बनाने के लिए कई नई पहलों का अनावरण करने की भी उम्मीद है। इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा, 'भारत में यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष वॉनडरलेयन का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।'
Delighted to welcome President @EUCouncil António Costa and President @EU_Commission @vonderleyen to India.
A great privilege to have them as Chief Guests for the 77th Republic Day celebrations.
Confident that their upcoming discussions with Prime Minister @narendramodi will… pic.twitter.com/zq3KUARNfD — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 25, 2026
उन्होंने आगे कहा, '77वें गणतंत्र दिवस समारोह में उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में पाकर हम अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी आगामी चर्चा भारत-यूरोपीय संघ संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करेगी।'
दावोस में दिया था बड़ा बयान
बता दें कि वॉन डेर लेयेन शनिवार को नई दिल्ली पहुंचीं, जबकि कोस्टा रविवार को यहां पहुंचे थे। गौरतलब है कि वॉन डेर लेयेन ने 20 जनवरी को दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर कहा कि भारत और यूरोपीय संघ एक 'ऐतिहासिक व्यापार समझौते' की कगार पर हैं, जिससे दो अरब लोगों का एक बाजार बनेगा, जो वैश्विक जीडीपी का लगभग एक चौथाई हिस्सा होगा।
ये भी पढ़ें: India-EU FTA Talks: 27 जनवरी को एफटीए वार्ता के समापन की घोषणा करेंगे भारत और यूरोपीय संघ, 18 साल चली बातचीत
मालूम हो कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंध बेहतर हुए हैं। यूरोपीय संघ, एक समूह के रूप में वस्तुओं के मामले में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए यूरोपीय संघ के साथ भारत का कुल वस्तु व्यापार लगभग 136 अरब अमेरिकी डॉलर का था, जिसमें निर्यात लगभग 76 अरब अमेरिकी डॉलर और आयात 60 अरब अमेरिकी डॉलर था।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.