सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Republic Day 2026 From Parade speciality to Tableaus Theme and Chief Guests know everything about 26 January

Republic Day: परेड के समय-स्थान से लेकर मेहमान और मुख्य आकर्षण तक, जानें गणतंत्र दिवस से जुड़ी सभी जरूरी बातें

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Mon, 26 Jan 2026 12:05 AM IST
विज्ञापन
सार

गणतंत्र दिवस के मौके को यादगार बनाने के लिए सरकार ने कई खास तैयारियां भी की हैं। खासकर इस बार समारोह में गौरव और जनभागीदारी बढ़ाने के लिए विश्व पैरा-एथलेटिक पैरा-चैंपियन्स से लेकर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों और किसानों से आम लोगों तक को शामिल करने की योजनाएं हैं। आइये जानते हैं इस बार गणतंत्र दिवस परेड से जुड़ी अहम बातें...

Republic Day 2026 From Parade speciality to Tableaus Theme and Chief Guests know everything about 26 January
गणतंत्र दिवस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके को यादगार बनाने के लिए सरकार ने कई खास तैयारियां की हैं। इस बार समारोह में गौरव और जनभागीदारी बढ़ाने के लिए विश्व पैरा-एथलेटिक पैरा-चैंपियन्स से लेकर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों और किसानों से आम लोगों तक शामिल होंगे। आइये जानते हैं इस बार गणतंत्र दिवस परेड से जुड़ी अहम बातें...
Trending Videos

1. क्या रहेगा गणतंत्र दिवस परेड का समय-स्थान?

26 जनवरी की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे। इसी के साथ गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत होगी। समारोह के प्रमुख आकर्षणों में से एक गणतंत्र दिवस परेड का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच है। इस दौरान राष्ट्रपति पारंपरिक बग्गी में कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगी और एक औपचारिक मार्च पास्ट के दौरान सलामी लेंगी। इसमें सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल, सहायक नागरिक बल, एनसीसी और एनएसएस की इकाइयां शामिल होंगी। 

2. इस बार कौन होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि?

यूरोपीय परिषद (यूरोपियन काउंसिल) के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग (यूरोपीयन कमीशन) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन गणतंत्र दिवस परेड 2026 की मुख्य अतिथि होंगे। वे भारत और यूरोपीय संघ (यूरोपियन यूनियन), जो कि यूरोप के 27 देशों का एक समूह है, के बीच समझौते पर अंतिम मुहर लगाएंगे। ईयू से समझौते के जरिए भारत एक बार में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, आदि समेत 27 देशों के संगठन से एक साथ मुफ्त व्यापार समझौता कर लेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

3. इस बार गणतंत्र दिवस की थीम क्या?

26 जनवरी, 2026 को कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2026, राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने, भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का अनूठा संगम होगा। इस मौके की विशिष्टता दर्शाने के लिए कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
  • वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर परेड का विषय होगा। 1923 में तेजेंद्र कुमार मित्रा द्वारा बनाई गई चित्रों की एक सीरीज, जिसमें 'वंदे मातरम' के छंदों को दर्शाया गया है और 'बंदे मातरम एल्बम' (1923) में प्रकाशित किया गया है, को आरडीपी 2026 के दौरान कर्तव्य पथ के साथ व्यू-कटर के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।
  • गणतंत्र दिवस पर झांकियों का व्यापक विषय स्वतंत्रता का मंत्र- वंदे मातरम और समृद्धि का मंत्र आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत प्रस्तुत की जाएंगी।
  • बीते वर्षों की तरह, 'वंदे मातरम' और 'आत्मनिर्भर भारत' की थीम पर माईगव और माई भारत पोर्टल्स पर विभिन्न प्रतियोगिताएं, प्रतियोगिताएं और क्विज आयोजित किए गए हैं। इनमें कुल 1,61,224 की भागीदारी हुई है। शीर्ष 30 विजेताओं के लिए नकद पुरस्कारों के अलावा, शीर्ष 200 विजेताओं को आरडीसी 2026 देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।

4. गणतंत्र दिवस समारोह को कैसे देख सकेंगे?

गणतंत्र दिवस समारोह में को देखने और इसमें हिस्सा लेने के लिए लोगों के लिए विशेष सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया। नागरिकों को सुविधा प्रदान करने और गणतंत्र दिवस समारोह- 2026 पर विभिन्न कार्यक्रमों को देखने और जानकारी प्राप्त करने में आसानी जैसे टिकटों की बुकिंग, बैठने और पार्किंग की व्यवस्था आदि तक पहुंच प्राप्त करने के लिए एक व्यापक मोबाइल एप और पोर्टल 'राष्ट्रपर्व पोर्टल' विकसित किया है। यह गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट जैसे कार्यक्रमों से संबंधित सभी विवरणों के लिए एक फोकस पॉइंट के रूप में काम करता है।

इतना ही नहीं गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए जाने वाले लोगों की सुविधा के मद्देनजर पूरी दिल्ली में मेट्रो सेवाएं सुबह 3 बजे से शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा आमंत्रित लोग पार्क एंड राइड योजना के तहत अपना वाहन पालिका पार्किंग, कनॉट प्लेस और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र (गेट-14 और 15) में पार्क करेंगे, जहां से वे डीटीसी बसों के माध्यम से फेरी सेवाओं (पिक एंड ड्रॉप) का उपयोग करेंगे। फेरी सेवाएं सुबह 6:00 बजे शुरू होंगी और 8:30 बजे बंद हो जाएंगी।

क्या होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण

सैन्य प्रदर्शन: भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 61 कैवेलरी और बैटल ऐरे फॉर्मेशन (पहली बार) के माउंटेड कॉलम द्वारा किया जाएगा। इसमें सात मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी। एचएमआरवी (हाई मोबिलिटी रेकी वेह-बीएफएसआर और एटीजीएम) और ध्रुव हेप्ट्र, टी-90, मेन बैटल टैंक अर्जुन, बीएमपी-II और एनएएमआईएस-II नाग मिसाइल सिस्टम, आईओसी (इंटीग्रेटेड ऑपरेशनल सेंटर), यूजीवी, एटीवी (ऑल टेरेन वेह), ट्रेलर के साथ एलएसवी (लाइट स्ट्राइक वेह), शक्तिवन, एटीएजीएस और धनुष, यूआरएल और ब्रह्मोस, आकाश और एमआरएसएएम, ड्रोन शक्ति और ग्लेशियर एटीवी मशीनीकृत कॉलम में मुख्य आकर्षण होंगे।

सेना की कुल सात मार्चिंग टुकड़ियां, जिनमें पशु टुकड़ी शामिल है जिसमें जांस्कर टट्टू, बैक्टीरिया ऊंट और कुत्तों के साथ हैंडलर्स टुकड़ी, स्काउट्स टुकड़ी, राजपूत टुकड़ी, असम टुकड़ी, जैक ली टुकड़ी, आर्टी टुकड़ी, 'ऊंचा कदम ताल' में भैरव टुकड़ी और लद्दाख स्काउट्स सलामी मंच के बाद मार्च करेंगे।

आरडीसी-2026 में कुल 18 मार्चिंग टुकड़ियां और 13 बैंड भाग लेंगे। फ्लाईपास्ट में विभिन्न फॉर्मेशन में राफेल, सुखोई-30, पी8आई, सी-295, मिग-29, अपाचे, एलसीएच, एएलएच, एमआई-17 का प्रदर्शन किया जाएगा। परेड का एक अन्य आकर्षण भारतीय वायु सेना द्वारा पूर्व सैनिकों की झांकी होगी। यह राष्ट्र के लिए पूर्व सैनिकों के योगदान की एक झलक प्रदान करेगा।

सांस्कृतिक प्रदर्शन: इस वर्ष कर्तव्यपथ पर लगभग 2,500 सांस्कृतिक कलाकार प्रस्तुति देंगे। प्रस्तुति का विषय है “स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम और समृद्धि का मंत्र- आत्मनिर्भर भारत। संगीत निर्देशक एमएम कीरावानी, गीतकार सुभाष सहगल, कथावाचक अनुपम खेर और कोरियोग्राफर संतोष नायर होंगे। डॉ. संध्या पुरेचा के समग्र मार्गदर्शन और निर्देशन में यह प्रस्तुति होगी। रचनात्मक डिजाइन और वेशभूषा का कार्य श्रीमती संध्या रमन द्वारा किया जाएगा।

फ्लाई-पास्ट: गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायु सेना के विमानों की फ्लाईपास्ट एक नियमित विशेषता हुआ करती थी। यह एक बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम है और जनता इसे देखने के लिए उत्सुक रहती है, जो परेड का भव्य समापन होता है। इस वर्ष, गणतंत्र दिवस 2026 में सशस्त्र बलों के कुल 29 विमान विभिन्न संरचनाओं में भाग लेंगे।

कौन और कितने विशेष अतिथियों को आमंत्रण?

इस वर्ष कर्तव्य पथ पर आरडीपी 2026 को विशेष अतिथि के रूप में देखने के लिए समाज के सभी क्षेत्रों के लगभग 10,000 लोगों को आमंत्रित किया गया है। आय और रोजगार सृजन, प्रौद्योगिकी, नवाचार, स्टार्ट-अप, स्वयं सहायता समूहों, प्रमुख सरकारी पहलों के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लोगों की संबंधित विभागों की मदद से पहचान की गई है और उन्हें समारोह देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। इनमें विश्व एथलेटिक पैरा चैंपियनशिप के विजेता, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत दलहन, तिलहन और मक्का की खेती के लिए सब्सिडी प्राप्त करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसान; गगनयान, चंद्रयान आदि जैसे हालिया आईएसआरओ मिशनों में शामिल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वैज्ञानिक/तकनीकी व्यक्तियों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed