सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   india foreign minister s jaishankar visit usa amid canada tension participate in un general assembly schedule

एस जयशंकरः कनाडा से जारी विवाद के बीच अमेरिका जाएंगे विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन से करेंगे मुलाकात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 22 Sep 2023 03:35 PM IST
सार

विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र में एक विशेष सत्र 'इंडिया-यूएन फॉर ग्लोबल साउथ' का आयोजन करेंगे। साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात भी करेंगे। 

विज्ञापन
india foreign minister s jaishankar visit usa amid canada tension participate in un general assembly schedule
एस जयशंकर - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 22-30 सितंबर के दौरान अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्री का यह अमेरिका दौरा कनाडा के साथ जारी राजनयिक विवाद के बीच हो रहा है। बता दें कि विदेश मंत्री अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के एक सत्र में शिरकत करेंगे। साथ ही वह अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी करेंगे। 
Trending Videos


ये रहेगा विदेश मंत्री का कार्यक्रम
विदेश मंत्रालय ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की 78वीं नेशनल जनरल असेंबली के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे। साथ ही विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र में एक विशेष सत्र 'इंडिया-यूएन फॉर ग्लोबल साउथ' का आयोजन करेंगे। साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और यूएन जनरल असेंबली के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इसके बाद एस जयशंकर 27-30 सितंबर तक वॉशिंगटन डीसी के दौरे पर रहेंगे और वहां कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर, अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात करेंगे।   
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत-कनाडा में गहराया हुआ है तनाव
विदेश मंत्री का अमेरिका दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव बना हुआ है। दरअसल जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी। कनाडा के पीएम जस्टिस ट्रूडो ने बीते दिनों वहां की संसद में दिए एक बयान में निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। इस पर भारत ने कनाडा के पीएम के बयान को बेतुका बताया था। 

इसके बाद कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया था, जिसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। कनाडा ने अपने नागरिकों को भारत के कुछ राज्यों का दौरा करने से बचने की सलाह दी थी। इस पर भारत ने भी कनाडा के लोगों की वीजा सेवाएं रोक दी हैं।  
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed