India-France Ties: पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बातचीत; यूक्रेन संघर्ष समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
India-France Ties: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के समाधान को लेकर फोन पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने इस बातचीत को बहुत अच्छा बताया।
विस्तार
Had a very good conversation with my friend President Macron. Exchanged views on efforts for peaceful resolution of conflicts in Ukraine and in West Asia. Reaffirmed our commitment to further strengthen the India-France strategic partnership.@EmmanuelMacron
विज्ञापन— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2025विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Russia: 'हम नहीं, चीन है रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार', विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका और यूरोप पर साधा निशाना
मैक्रों ने भी एक्स पर साझा किया एक पोस्ट
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- मैंने अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की। हमने यूक्रेन में युद्ध पर अपनी स्थिति का समन्वय किया ताकि यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा के लिए मजबूत गारंटी के साथ न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की ओर बढ़ सकें। व्यापार संबंधी मुद्दों के संबंध में, हम सभी क्षेत्रों में अपने आर्थिक आदान-प्रदान और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर सहमत हुए, जो हमारी संप्रभुता और स्वतंत्रता की कुंजी है।
एआई समिट की सफलता के लिए कर रहे काम- मैक्रों
राष्ट्रपति मैक्रों ने पोस्ट में आगे लिखा- पिछले फरवरी में पेरिस में आयोजित कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर कार्रवाई शिखर सम्मेलन के बाद, हम 2026 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए काम कर रहे हैं। अधिक प्रभावी बहुपक्षवाद के लिए, हमने 2026 में जी-7 की फ्रांसीसी अध्यक्षता और ब्रिक्स की भारतीय अध्यक्षता को ध्यान में रखते हुए निकट समन्वय पर सहमति व्यक्त की।
Je viens de m’entretenir avec le Premier ministre @NarendraModi.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) August 21, 2025
Nous avons coordonné nos positions sur la guerre en Ukraine pour avancer vers une paix juste et durable, avec des garanties solides pour l’Ukraine et la sécurité de l’Europe.
S’agissant des questions commerciales,…
यह भी पढ़ें - Ukraine: रूस-यूक्रेन युद्ध से हाथ खींच रहा यूएस, वेंस बोले- कीव की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूरोप को लेनी चाहिए
ट्रंप और जेलेंस्की के साथ मैक्रों की बैठक
बता दें कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों उन यूरोपीय नेताओं में शामिल हैं जो इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की बातचीत के दौरान उनके साथ मौजूद थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जेलेंस्की के साथ यह मुलाकात यूक्रेन संघर्ष पर अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के कुछ दिनों बाद हुई।
दोनों नेताओं के बातचीत पर MEA ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा, 'दोनों नेताओं ने यूक्रेन और पश्चिम एशिया क्षेत्र में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए चल रहे प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। राष्ट्रपति मैक्रों ने वाशिंगटन में यूरोप, अमेरिका और यूक्रेन के नेताओं के बीच हाल ही में हुई बैठकों के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने गाजा की स्थिति पर भी अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री मोदी ने संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान और शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया। इस दौरान व्यापार, रक्षा, असैन्य परमाणु सहयोग, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा के क्षेत्रों समेत द्विपक्षीय सहयोग के एजेंडे में प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और 2026 को उचित तरीके से 'नवाचार वर्ष' के रूप में चिह्नित करने की संयुक्त प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की। राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र संपन्न करने के लिए भी समर्थन व्यक्त किया। नेताओं ने सभी मुद्दों पर संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.