सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India now unstoppable, does not remain silent after terror attacks: PM Modi Hindi News

Unstoppable India: सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक…पीएम मोदी बोले- अब कोई हमें रोक नहीं सकता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 17 Oct 2025 09:10 PM IST
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत की उपलब्धियों पर चर्चा की है। उन्होंने इस दौरान कहा कि पहले दुनिया सोचती थी कि इतनी सारी समस्याओं में उलझा भारत कभी इनसे उबर नहीं पाएगा। लेकिन पिछले 11 वर्षों में भारत ने हर डर को दूर किया है और हर चुनौती पर विजय पाई है।

विज्ञापन
India now unstoppable, does not remain silent after terror attacks: PM Modi Hindi News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत अब आतंकवादी हमलों पर चुप नहीं रहता, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देता है। उन्होंने कहा कि भारत अब 'रुकने के मूड में नहीं है' और दुनिया में चाहे कितनी भी रुकावटें क्यों न आएं, देश तेज रफ्तार से आगे बढ़ता रहेगा। प्रधानमंत्री ने यह बातें नई दिल्ली में आयोजित एनडीटीवी वर्ल्ड समिट को संबोधित करते हुए कहीं हैं।
Trending Videos


आतंक पर भारत का सख्त रुख
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, 'भारत अब आतंकवादी हमलों पर चुप नहीं बैठता। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हम जवाब देते हैं।' उन्होंने कहा कि देश अब पहले जैसा नहीं रहा, अब हमला होने पर तुरंत कार्रवाई होती है और दुनिया भारत की क्षमता को देख रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - India: पीएम मोदी ने श्रीलंकाई पीएम और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात; क्षेत्रीय सहयोग पर हुई अहम चर्चा

हम रुकने वाले नहीं हैं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने इस दौरान जोर देकर कहा, 'भारत आज रुकने के मूड में भी नहीं है। हम न रुकेंगे, न थमेंगे। 140 करोड़ भारतीय पूरी ताकत से आगे बढ़ रहे हैं।' उन्होंने कहा कि पहले दुनिया को लगता था कि भारत अपनी समस्याओं में उलझकर आगे नहीं बढ़ पाएगा, लेकिन पिछले 11 वर्षों में भारत ने हर डर और चुनौती को पीछे छोड़ दिया है।

'कमजोर से दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था तक'
पीएम मोदी ने बताया कि एक समय भारत को कमजोर पांच अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था। 'आज भारत दुनिया की प्रमुख पांच अर्थव्यवस्थाओं में है। चिप्स से लेकर शिप्स तक, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है।' उन्होंने कहा कि आज का भारत किसी भी संकट के सामने घुटने नहीं टेकता, बल्कि चुनौती को अवसर में बदलता है।

कोविड का जिक्र- 'सबको गलत साबित किया'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कोविड के उस दौर को याद कीजिए, जब दुनिया जीवन और मृत्यु के साये में जी रही थी... लोगों को लग रहा था कि भारत के कारण दुनिया डूब जाएगी... लेकिन भारत ने हर कयास को गलत साबित कर दिया... हमने तेजी से अपनी वैक्सीन विकसित की। हमने रिकॉर्ड समय में टीके लगाए। इतने बड़े संकट पर काबू पाकर हम सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गए।।' उन्होंने कहा कि इसी आत्मविश्वास ने भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया।

'दुनिया में कई बाधाएं, लेकिन भारत की गति नहीं रुकेगी'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज दुनिया में कई 'स्पीड ब्रेकर' और 'रोडब्लॉक' हैं, लेकिन भारत की गति नहीं रुकेगी। 'जब दुनिया में युद्ध की खबरें सुर्खियां बन रही थीं, तब भी भारत आगे बढ़ता रहा। यह 'अनस्टॉपेबल इंडिया' है।' उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर नागरिक इस यात्रा में अपनी भूमिका निभाए ताकि देश और ऊंचाइयों को छू सके।

पीएम मोदी ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में देश की उपलब्धियों और बदलावों पर कई अहम बातें भी कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बैंकिंग सिस्टम को आम लोगों के लिए खोल दिया। 'हमने 50 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते मिशन मोड में खोले। आज हर गांव में किसी न किसी तरह बैंकिंग की सुविधा मौजूद है। डिजिटल लेन-देन ने भारत को दुनिया के सबसे वित्तीय रूप से शामिल देशों में शामिल कर दिया है।' वहीं पेट्रोल पंप और गैस कनेक्शन पर पुरानी नीतियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, '2014 से पहले कांग्रेस सरकार पेट्रोल और डीजल पर सब्सिडी बचाने के लिए रात में पेट्रोल पंप बंद करने की तैयारी कर रही थी। उस दौर में गैस कनेक्शन पाने के लिए सांसद से सिफारिशी पत्र लेना पड़ता था। हमने सत्ता में आते ही 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए।'

यह भी पढ़ें - Gujarat: सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया विभागों का बंटवारा, खुद संभाले महत्त्वपूर्ण विभाग; जानें किसे क्या मिला

डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर
प्रधानमंत्री ने बताया कि 'ई-संजीवनी एप के जरिए देशभर में लोग अपने मोबाइल से डॉक्टरों से जुड़ सकते हैं। अब तक 42 करोड़ लोगों को इस सेवा से इलाज की सुविधा मिली है। आज ही एक दिन में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसका इस्तेमाल किया है। यह सिर्फ सुविधा नहीं है, संकट के समय तुरंत मदद की गारंटी है।' उन्होंने कहा, 'जब सरकार लोगों पर जोर नहीं डालती, तभी लोग अपनी पूरी क्षमता से आगे बढ़ते हैं। जितना ज्यादा सरकारी नियंत्रण होगा, उतनी रफ्तार धीमी होगी। जितना ज्यादा लोकतंत्र होगा, विकास उतनी ही तेजी से होगा। कांग्रेस ने 60 साल तक नीतियों को सरकारी नियंत्रण में रखा। हमने इस सोच को बदला।'

वैश्विक निवेश में भारत पर भरोसा
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'भारत की तरक्की अब दुनिया में नए अवसर बना रही है। हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर अपने सबसे बड़े कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए। यह दिखाता है कि दुनिया को भारत से बड़ी उम्मीदें हैं। आज भारत वैश्विक सप्लाई चेन का अहम केंद्र बन रहा है।' 

करदाताओं को सीधा फायदा- पीएम मोदी
उन्होंने कहा, 'आयकर और जीएसटी में बड़े सुधारों से ईमानदार करदाताओं को फायदा हुआ है। बिक्री के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। सिर्फ इन दोनों कदमों से ही एक साल में देश के करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये बचने की उम्मीद है।' इस दौरान माओवादी हिंसा पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'नक्सलवाद कोई नया शब्द नहीं, यह दरअसल माओवादी आतंकवाद है। कांग्रेस सरकार के समय 'अर्बन नक्सल' तंत्र इतना मजबूत था कि माओवादी घटनाओं को जनता तक पहुंचने ही नहीं दिया जाता था। उन्होंने देश को अंधेरे में रखा। अब इस सोच को खत्म किया जा रहा है।' पीएम ने  आगे कहा, 11 वर्ष पहले तक देश के सवा सौ जिले, 125 से ज्यादा, माओवादी आतंक से प्रभावित थे और आज ये संख्या सिर्फ 11 जिलों तक सिमट गई है। उस 11 में भी अब सिर्फ तीन जिले ही ऐसे बचे हैं, जो सबसे अधिक नक्सल प्रभावित हैं। सिर्फ पिछले 75 घंटों में 303 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। एक जमाने में जिनका 303 (गोली) चलता था, आज वो 303 सरेंडर हुए हैं। और ये कोई सामान्य नक्सली नहीं हैं, ये वो हैं जिनमें से किसी पर एक करोड़, किसी पर 25 लाख तो किसी पर पांच लाख का इनाम था।

पीएम मोदी ने कहा, नक्सली हिंसा के कारण मैं बेचैनी महसूस करता था, जबान पे ताला लगा के बैठा था, आज पहली बार मेरे दर्द को आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं। मैं उन माताओं को जानता हूं जिन्होंने अपने लाल खोए हैं। उन माताओं की अपने लाल से कुछ अपेक्षाएं थी। या तो वो ये माओवादी आतंकियों के झूठे बातों में फंस गए या तो माओवादी आतंक का शिकार हो गए। इसलिए, 2014 के बाद हमारी सरकार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ भटके हुए नौजवानों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed