सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India-Pak conflict: Centre empowers Army chief to mobilise Territorial Army for support, news in hindi

Tension: जंग में उतरेंगी धोनी-अभिनव बिंद्रा जैसी हस्तियां, सेना को टेरिटोरियल आर्मी बुलाने का मिला अधिकार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 10 May 2025 07:29 AM IST
सार

India-PAK Tension: भारत सरकार देश की सुरक्षा और पाकिस्तान को माकूल जवाब देने के लिए कई बड़े फैसले ले रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने सेना प्रमुख को बड़ा अधिकार दिया है। जिसके तहत उन्हें अगले तीन वर्षों तक प्रादेशिक सेना को सहयोग के लिए जुटाने का अधिकार दिया गया है। ऐसे में देश के कई बड़े चेहरे जंग के मैदान में दिख सकते हैं।

विज्ञापन
India-Pak conflict: Centre empowers Army chief to mobilise Territorial Army for support, news in hindi
केंद्र ने सेना का दिया बड़ा अधिकार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के अफसरों को भी मदद के लिए जुटाने का अधिकार दिया है। ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, अभिनेता मोहनलाल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी दुश्मन के खिलाफ जंग के मैदान में मोर्चा संभालेंगे। कपिल देव व सचिन पायलट भी टीए का हिस्सा हैं। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सेना प्रमुख को टीए के हर अधिकारी व नामित व्यक्ति को बुला सकते हैं। इस संबंध में 6 मई को जारी आदेश 9 फरवरी, 2028 तक प्रभावी रहेगा।  
Trending Videos


32 में से 14 इन्फैंट्री बटालियनों की तैनाती की जाएगी
आदेश में यह भी कहा गया कि, टीए की मौजूदा 32 इन्फैंट्री बटालियनों में से 14 इन्फैंट्री बटालियनों को दक्षिणी कमान, पूर्वी कमान, पश्चिमी कमान, मध्य कमान, उत्तरी कमान, दक्षिण पश्चिमी कमान, अंडमान व निकोबार कमान और सेना प्रशिक्षण कमान क्षेत्रों में तैनाती के लिए शामिल किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - CRPF: 3.25 लाख की संख्या वाले अर्धसैनिक बल 'सीआरपीएफ' में ट्रांसफर आदेश रोके गए, 'ऑपरेशन सिंदूर' है इसकी वजह

प्रादेशिक सेना: 75 सालों की सेवा
प्रादेशिक सेना, जिसे 9 अक्तूबर 1949 को स्थापित किया गया था, ने पिछले साल अपनी 75वीं वर्षगांठ मनाई थी। यह बल न सिर्फ युद्ध के समय देश की सेवा करता है, बल्कि आपदा राहत, पर्यावरण सुरक्षा और मानवीय मदद में भी सक्रिय भूमिका निभाता है। टीए पूरी तरह से नियमित सेना के साथ जुड़ा हुआ है और इसके जवानों को उनकी बहादुरी और सेवा के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

देश में 14 बटालियन होंगी तैनात
सरकार की अधिसूचना के अनुसार, मौजूदा 32 टीए इन्फैंट्री बटालियनों में से 14 को तैनात करने का आदेश दिया गया है। इन्हें देश के कई सैन्य कमानों में भेजा जाएगा।
  1. साउथर्न कमांड
  2. ईस्टर्न कमांड
  3. वेस्टर्न कमांड
  4. सेंट्रल कमांड
  5. नॉर्दर्न कमांड
  6. साउथ वेस्टर्न कमांड
  7. अंडमान और निकोबार कमांड
  8. आर्मी ट्रेनिंग कमांड (एआरटीआरएसी)

यह भी पढ़ें - India Pakistan Tension: भारत के शस्त्रों से पाकिस्तान पस्त; जानिए उन हथियारों को जो ढाल बने और विध्वंस भी किया

बजट की उपलब्धता पर निर्भर होगी तैनाती
अधिसूचना में यह भी साफ किया गया है कि इन बटालियनों की तैनाती तभी होगी जब बजट में इसके लिए पैसे उपलब्ध होंगे या फिर आंतरिक बचत से पैसे की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, जिन यूनिट्स को रक्षा मंत्रालय के अलावा किसी अन्य मंत्रालय की मांग पर तैनात किया जाएगा, उसका खर्च संबंधित मंत्रालय ही उठाएगा।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed