सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India Pakistan Tension Day 3: India Foils Pakistan Attacks, firing continue At LoC, know latest Updates

India-Pakistan Tension Day 3: पाकिस्तान के 'नापाक' हमले, LoC पर सीजफायर उल्लंघन; भारत के पलटवार से पड़ोसी पस्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 09 May 2025 09:20 AM IST
विज्ञापन
सार

India Pakistan Tension Day 3: भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों का माकूल जवाब दिया है। आठ मई की रात में पाकिस्तान की तरफ से कई ड्रोन हमले किए गए थे। वहीं आज भी पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। पढ़ें भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े सभी अपडेट्स

India Pakistan Tension Day 3: India Foils Pakistan Attacks, firing continue At LoC, know latest Updates
15 ठिकानों पर हमले की कोशिश नाकाम - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत की तरफ से पाकिस्तान के ड्रोन हमले को विफल करने के बाद अब नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी फिर से शुरू हो गई है। बता दें कि, पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह कुपवाड़ा और उरी में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी फिर से शुरू की। जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान के 50 से अधिक ड्रोन मार गिराए, इस दौरान भारत ने अपने एल-70, Zu-23 मिमी गन और शिल्का सिस्टम से पाकिस्तानी हमले का जवाब दिया है।

Trending Videos


यह भी पढ़ें - India Pakistan: भारत के हमले में एलओसी पर पाकिस्तानी पोस्ट तबाह, भारतीय सेना ने जारी की हमले की पहली वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन
                                                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                

                                                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                

                                                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                नियंत्रण रेखा पर फिर से गोलीबारी फिर शुरू
                                                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                

                                                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह कुपवाड़ा और उरी समेत नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी फिर शुरू कर दी। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। बता दें कि, एक दिन पहले पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों समेत 16 नागरिकों की मौत हो गई थी।
                                                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                

                                                                                
                
                                
                
                                                                                     
            
                                                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                

                                                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट
                                                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                

                                                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                वहीं संभावित हमले के मद्देनजर श्रीनगर और दूसरे शहरों में ब्लैकआउट जारी है। जम्मू में भी पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है। पंजाब में सुबह पांच बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। राजस्थान में बीकानेर, जोधपुर और बाड़मेर में ब्लैकआउट लागू किया गया। 

India Pakistan Tension Day 3: India Foils Pakistan Attacks, firing continue At LoC, know latest Updates
भारत-पाकिस्तान तनाव - फोटो : Amar Ujala
पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को कल रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से ड्रोन और मिसाइलों की तरफ से निशाना बनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी हमलों को तुरंत बेअसर कर दिया गया। किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भारत ने 'नापाक' हमलों को किया विफल
भारत ने राजस्थान, गुजरात और पंजाब के सैन्य स्टेशनों और कई शहरों पर पाकिस्तान के हवाई हमलों के दूसरे दौर को विफल कर दिया, जो कल रात लगभग 8:30 बजे शुरू हुआ था। सभी मिसाइलों और ड्रोन को सफलतापूर्वक रोका गया।

अरब सागर में भारतीय नौसेना का अभियान
वहीं भारतीय नौसेना ने कल रात अरब सागर में पाकिस्तान के कई ठिकानों पर अभियान शुरू किया। यह पाकिस्तान की तरफ से भारत के कुछ हिस्सों में मिसाइल और ड्रोन हमलों के प्रयासों के जवाब में किया गया। 

यह भी पढ़ें - Indo-Pak Tension Day 2: जंग पर आमादा पाकिस्तान, जम्मू से जैसलमेर तक हमले की कोशिश, पाकिस्तानी फाइटर जेट ढेर

India Pakistan Tension Day 3: India Foils Pakistan Attacks, firing continue At LoC, know latest Updates
पाकिस्तान पर भारत की स्ट्राइक - फोटो : Amar Ujala
देश भर में 27 हवाई अड्डे बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारतीय विमानन अधिकारियों ने 27 हवाई अड्डों को बंद कर दिया। इनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, शिमला, जोधपुर, जम्मू और पठानकोट के हवाई अड्डे शामिल हैं। वहीं जहां पर सेवाएं सामान्य है, वहां पर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है।

सीमावर्ती इलाकों में स्कूल, कॉलेज बंद
दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव और पाकिस्तान की तरफ से हमले के बीच पंजाब ने अपने छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ में सभी स्कूल शनिवार तक बंद कर दिए गए हैं। राजस्थान ने भी कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं। आज सुबह, दिल्ली के दो स्कूल - डीपीएस आरके पुरम और डीपीएस मथुरा रोड - ने भी सूचित किया कि वे बंद रहेंगे। 

भारतीय सेना का आतंक पर करारा प्रहार
बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना 'ऑपरेशन सिंदूर' चला कर पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है।

                                                                                                                                 
                                                

                                                                                                                                 
                                                अमेरिका ने भारत-पाक विवाद से बनाई दूरी
                                                                                                                                 
                                                

                                                                                                                                 
                                                अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत और पाकिस्तान दोनों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन कहा कि संघर्ष उनका काम नहीं है। उन्होंने कहा, 'हम ऐसे युद्ध में शामिल नहीं होने जा रहे हैं जो मूल रूप से हमारा काम नहीं है और इसका अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है।'
                                                                                                                                 
                                                

                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                

                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                

                                                                                                                                 
                                                धर्मशाला में आईपीएल के मैच पर पड़ा असर
                                                                                                                                 
                                                

                                                                                                                                 
                                                भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 का सत्र बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहले आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड में इसे स्थगित करने का फैसला किया है।
                                                                                                                                 
                                                

                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                

                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                

                                                                                                                                 
                                                रण में उतरा स्वदेशी आकाश
                                                                                                                                 
                                                

                                                                                                                                 
                                                भारत के स्वदेशी आकाश मिसाइल से पाकिस्तान के ड्रोन हमले नाकाम हो गए हैं। बता दें कि, भारतीय सेना और वायुसेना दोनों ने पाकिस्तानी सीमा पर अपने वायु रक्षा प्रणाली को तैनात किया हुआ है। 


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed