{"_id":"618274adedc6d236cd477a70","slug":"indian-air-force-promotes-balakot-air-strike-hero-abhinandan-to-group-captain-rank","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालाकोट के नायक को दिवाली तोहफा: विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को ग्रुप कैप्टन रैंक मिली","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बालाकोट के नायक को दिवाली तोहफा: विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को ग्रुप कैप्टन रैंक मिली
एएनआई, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 03 Nov 2021 05:08 PM IST
सार
Indian Air Force promotes Abhinandan to Group Captain rank: अभिनंदन ने 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाक वायुसेना के साथ हुई झड़प के दौरान अप्रतिम साहस का परिचय दिया था। उन्होंने पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था।
विज्ञापन
अभिनंदन वर्धमान
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सेना ने दिवाली तोहफा दिया है। उन्हें ग्रुप कैप्टन रैंक प्रदान की गई है। भारतीय सेना में ग्रुप कैप्टन की रैंक कर्नल के बराबर है।
फरवरी 2019 में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों की एक बस को आत्मघाती हमला कर उड़ा दिया था। इसके बाद भारतीय सेना ने पीओके में एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाक वायुसेना के विमान कश्मीर में घुस आए थे। इसी दौरान श्रीनगर स्थित भारतीय वायुसेना की 51 वीं स्क्वाड्रन से उन्हें जवाब देने की कार्रवाई शुरू हुई थी। तभी विंग कमांडर अभिनंदन ने 27 फरवरी को पाक वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराया था। इसी दौरान उनका मिग-21 विमान भी पीओके में क्रैश हो गया था। अभिनंदन पीओके के एक गांव में पैराशूट से उतरे थे। वहां उन्हें पाक सुरक्षा बलों ने बंदी बना लिया था। इसके बाद भारत के भारी दबाव के चलते पाक पीएम इमरान खान ने अभिनंदन वर्धमान को रिहा किया था।
कब हुआ था पुलवामा हमला और बालाकोट एयर स्ट्राइक
14 फरवरी 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद से ही भारत में पाकिस्तान से बदला लेने की मांग तेज हो गई थी। इस पर 26 फरवरी 2019 के तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एलओसी पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो के बम गिराए गए थे। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया था।
Trending Videos
अभिनंदन ने 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाक वायुसेना के साथ हुई झड़प के दौरान अप्रतिम साहस का परिचय दिया था। उन्होंने पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था। वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन की पदोन्नति को मंजूरी दी जा चुकी है, जल्द ही उन्हें नई रैंक मिल जाएगी। इस साहस के लिए उन्हें पदक से सम्मानित किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
फरवरी 2019 में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों की एक बस को आत्मघाती हमला कर उड़ा दिया था। इसके बाद भारतीय सेना ने पीओके में एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाक वायुसेना के विमान कश्मीर में घुस आए थे। इसी दौरान श्रीनगर स्थित भारतीय वायुसेना की 51 वीं स्क्वाड्रन से उन्हें जवाब देने की कार्रवाई शुरू हुई थी। तभी विंग कमांडर अभिनंदन ने 27 फरवरी को पाक वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराया था। इसी दौरान उनका मिग-21 विमान भी पीओके में क्रैश हो गया था। अभिनंदन पीओके के एक गांव में पैराशूट से उतरे थे। वहां उन्हें पाक सुरक्षा बलों ने बंदी बना लिया था। इसके बाद भारत के भारी दबाव के चलते पाक पीएम इमरान खान ने अभिनंदन वर्धमान को रिहा किया था।
कब हुआ था पुलवामा हमला और बालाकोट एयर स्ट्राइक
14 फरवरी 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद से ही भारत में पाकिस्तान से बदला लेने की मांग तेज हो गई थी। इस पर 26 फरवरी 2019 के तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एलओसी पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो के बम गिराए गए थे। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया था।