{"_id":"5db3c4ec8ebc3e016c13b844","slug":"indian-air-force-said-that-indo-oman-joint-military-exercise-ended-today-aif-will-return-home","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारत और ओमान की वायुसेना ने किया संयुक्त युद्धाभ्यास, मिग-29 विमानों ने लिया हिस्सा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
भारत और ओमान की वायुसेना ने किया संयुक्त युद्धाभ्यास, मिग-29 विमानों ने लिया हिस्सा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Trainee Trainee
Updated Sat, 26 Oct 2019 09:33 AM IST
विज्ञापन
भारतीय वायु सेना
- फोटो : social media
विज्ञापन
भारतीय वायु सेना और ओमान की रॉयल एयर फोर्स ओमान (RAFO) के साथ चल रहा द्विपक्षीय संयुक्त युद्धाभ्यास का समापन हो गया। भारतीय वायु सेना ने बताया कि युद्धाभ्यास के समापन के बाद सेना घर लौट रही है। यह अभ्यास 17 अक्तूबर से वायु सेना बेस मसिराह, ओमान में शुरु हुआ था और 26 अक्तूबर को इसका समापन हुआ है।
अभ्यास का उद्देश्य भारतीय-ओमान सैन्य बलों के बीच घनिष्ठ संबंध को बढ़ावा देना और अपने-अपने सर्वोत्तम अभ्यासों का पारस्परिक आदान-प्रदान करना था। यह पहली बार हुआ जब भारतीय वायु सेना के मिग-29 लड़ाकू विमानों ने भातर के बाहर एक अंतराष्ट्रीय युद्धाभ्यास में भाग लिया है। इससे पहले ईस्टर्न ब्रिज-IV 17 भारत के जामनगर में आयोजित किया गया था।
Trending Videos
Indian Air Force: The Eastern Bridge 19 exercise culminated & team IAF is heading home. The objectives for the exercise were to foster a closer relationship between Indian-Oman forces & to undertake mutual exchange of best practices. pic.twitter.com/slxzxt6nAx
विज्ञापन— ANI (@ANI) October 26, 2019विज्ञापन
अभ्यास का उद्देश्य भारतीय-ओमान सैन्य बलों के बीच घनिष्ठ संबंध को बढ़ावा देना और अपने-अपने सर्वोत्तम अभ्यासों का पारस्परिक आदान-प्रदान करना था। यह पहली बार हुआ जब भारतीय वायु सेना के मिग-29 लड़ाकू विमानों ने भातर के बाहर एक अंतराष्ट्रीय युद्धाभ्यास में भाग लिया है। इससे पहले ईस्टर्न ब्रिज-IV 17 भारत के जामनगर में आयोजित किया गया था।