सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Indian Army showcases prowess in Exercise Topchi K-9 Vajra and Pinaka systems demonstrating their capabilities

Exercise Topchi: नासिक में सेना ने दिखाई आर्टिलरी की ताकत, के-9 वज्र और पिनाका समेत कई हथियारों ने दिखाया दम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नासिक Published by: अमन तिवारी Updated Wed, 21 Jan 2026 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय सेना ने नासिक में अपने सालाना अभ्यास सैन्य अभ्यास 'तोपची' में जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। इसमें के-9 वज्र, एम-777 होवित्जर और पिनाका रॉकेट सिस्टम ने दम लगाए। पहली बार बीएसएफ और नौसेना भी इसमें शामिल हुए।

Indian Army showcases prowess in Exercise Topchi K-9 Vajra and Pinaka systems demonstrating their capabilities
सैन्य अभ्यास करती हुई भारतीय सेना (फाइल फोटो) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार को भारतीय सेना की रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी के सालाना सैन्य अभ्यास 'तोपची' का आयोजन किया। इस दौरान सेना ने देवलाली फील्ड फायरिंग रेंज में अपनी गोला-बारूद की ताकत दिखाई।  यहां के-9 वज्र और एम-777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर जैसी तोपों ने आग उगली। कार्यक्रम में स्वदेशी रूप से निर्मित आर्टिलरी सिस्टम सहित कई अन्य शैन्य हथियार ने अपनी ताकत दिखाई।
Trending Videos


आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन
इस कार्यक्रम में तोपों, मोर्टार, रॉकेट, ड्रोन और विमानन तकनीकों का बेहतरीन तालमेल देखने को मिला। यहां के-9 वज्र, एम-777, बोफोर्स, धनुष, इंडियन फील्ड गन, लाइट फील्ड गन और पिनाका मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर ने अपनी मारक क्षमता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कमेंट्री में बताया गया कि इनमें से कई हथियारों का इस्तेमाल 'ऑपरेशन सिंदूर' में हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पहली बार बीएसएफ और नौसेना शामिल
इस साल का आयोजन इसलिए भी खास था क्योंकि पहली बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारतीय नौसेना के जवानों ने भी इसमें हिस्सा लिया। इसके अलावा, पैराशूट रेजिमेंट के जवानों ने पैरामीटर और हैंग-ग्लाइडर के साथ अभ्यास के दौरान अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: Bhairav Battalion: आधुनिक और जांबाज यूनिट से बढ़ेगी सेना की ताकत, भैरव बटालियन क्यों है खास? जानें सबकुछ

आत्मनिर्भरता और तैयारी का सबूत
कार्यक्रम का आयोजन लेफ्टिनेंट जनरल नवनीत सिंह सरना, कमांडेंट, स्कूल ऑफ आर्टिलरी और रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी के कर्नल कमांडेंट के नेतृत्व में किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मनीष एरी थे। जनरल सरना ने कहा, "यह अभ्यास भारतीय आर्टिलरी की काबिलियत और शानदार काम का सबूत है। यह ऑपरेशनल तैयारी, तकनीकी प्रगति और स्वदेशी रक्षा निर्माण पर जोर देता है, जो भारत के आत्मनिर्भरता और आधुनिकीकरण पर फोकस को दर्शाता है।"

कौन-कौन थे मौजूद?
इस भव्य प्रदर्शन को देखने के लिए डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, डिफेंस सर्विसेज टेक्निकल स्टाफ कोर्स, नेपाल आर्मी कमांड एंड स्टाफ कॉलेज के स्टूडेंट ऑफिसर, भारतीय सेना के प्रमुख अधिकारी, सिविल एडमिनिस्ट्रेशन, स्थानीय लोग और महाराष्ट्र के अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों के छात्र मौजूद थे।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed