सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Indian Army warning Commander Lieutenant General Manjinder Singh says about future threats hybrid warfare

Army: क्या अगले 25 साल भारत के लिए आसान होंगे? लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने अशांत पड़ोस के बीच गिनाए खतरे

अमर उजाला ब्योरो, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Tue, 13 Jan 2026 07:53 AM IST
विज्ञापन
सार

Lieutenant General Manjinder Singh Statememt:  सेना के वरिष्ठ कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा है कि भारत की अगले 25 साल की यात्रा शांतिपूर्ण नहीं होगी। वैश्विक अस्थिरता, अशांत पड़ोस और हाइब्रिड व साइबर खतरों से निपटने के लिए रणनीति में किए गए बड़े बदलावों को भी उन्होंने बताया.

Indian Army warning Commander Lieutenant General Manjinder Singh says about  future threats hybrid warfare
ले. ज. मनजिंदर सिंह। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के भविष्य को लेकर सेना की शीर्ष कमान ने स्पष्ट और सख्त चेतावनी दी है। सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा है कि देश की अगले 25 वर्षों की यात्रा शांतिपूर्ण नहीं रहने वाली है। आने वाले समय में भारत को अलग-अलग दिशाओं से सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिनके लिए सेना को हर स्तर पर तैयार रहना होगा।

Trending Videos


रक्षा मंत्रालय के पॉडकास्ट ‘रक्षा सूत्र’ में बातचीत के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि दुनिया तेजी से अस्थिर हो रही है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, जब 52 देश किसी न किसी संघर्ष में उलझे हुए हैं। वैश्विक व्यवस्था बदल रही है और भारत का पड़ोस पहले से अधिक अशांत है। ऐसे माहौल में सुरक्षा खतरे बढ़ना स्वाभाविक है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- ममता के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी, कहा- उनके कृत्य लूट और डकैती जैसे

हाइब्रिड और साइबर युद्ध की आशंका क्यों?
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि आने वाले खतरे केवल पारंपरिक युद्ध तक सीमित नहीं होंगे। हाइब्रिड युद्ध, साइबर हमले और तकनीकी मोर्चों पर भी चुनौतियां सामने आ सकती हैं। उन्होंने बताया कि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है, जब देश की सुरक्षा मजबूत रहे। इसके लिए सेना को हर तरह के खतरे के लिए तैयार रहना जरूरी है।

सेना ने अपनी तैयारी कैसे बदली?

  • प्रशिक्षण का 70 प्रतिशत हिस्सा अब रात के समय कराया जा रहा है।
  • ऑपरेशन सिंदूर के अनुभव से सीखा गया कि ज्यादातर खतरे रात में सामने आते हैं।
  • लॉजिस्टिक्स को अंडरग्राउंड किया जा रहा है, ताकि दुश्मन नुकसान न पहुंचा सके।
  • मल्टी-डोमेन ऑपरेशन के लिए तकनीक और प्रक्रियाओं में बदलाव किया गया है।
  • आपात खरीद के तहत 15 तरह के नए सैन्य उपकरण लिए गए हैं, जो मार्च-अप्रैल तक कमान में शामिल होंगे।


युद्ध के बदलते स्वरूप पर सेना का फोकस
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि सेना अपने तौर-तरीकों, तकनीक और प्रक्रियाओं को लगातार अपडेट कर रही है। उद्देश्य यही है कि दुश्मन से हमेशा चार कदम आगे रहा जाए। शांतिकाल हो, युद्ध जैसी स्थिति हो या पूर्ण युद्ध, हर हाल में सेना को विजयी बनाकर लौटना है। इसके लिए प्रशिक्षण और तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।

ये भी पढ़ें- बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी: घने कोहरे की गिरफ्त में उत्तर भारत; हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में रेड अलर्ट

जयपुर में क्यों होगा सेना दिवस का भव्य आयोजन?
उन्होंने बताया कि इस बार सेना दिवस का मुख्य समारोह जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर होगा। चार दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों के जरिए सेना 108 स्कूलों और 200 कॉलेजों तक अपना संदेश पहुंचा चुकी है। खुले आयोजन में पांच से छह लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। 15 जनवरी को होने वाली 78वीं सेना दिवस परेड दक्षिण-पश्चिम कमान की अगुवाई में होगी।

अन्य वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article