{"_id":"5e2a3bd68ebc3ec6ea07cd81","slug":"indian-women-politicians-face-more-trolling-than-america-and-britain-counterparts-study","type":"story","status":"publish","title_hn":"अध्ययन में दावा, अमेरिका-ब्रिटेन की तुलना में ज्यादा ट्रोल होती हैं भारतीय महिला राजनेता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अध्ययन में दावा, अमेरिका-ब्रिटेन की तुलना में ज्यादा ट्रोल होती हैं भारतीय महिला राजनेता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संदीप भट्ट
Updated Fri, 24 Jan 2020 06:05 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
भारतीय महिला राजनेताओं को अमेरिया और ब्रिटेन की अपेक्षा ज्यादा ऑनलाइन एब्यूज का सामना करना पड़ता है। अपनी तरह के इस पहले अध्ययन की रिपोर्ट पिछले साल हुए आम चुनाव में ट्विटर पर डिजिटल एब्यूज के डाटा के आधार पर तैयार की गई है।
Trending Videos
एमनेस्टी इंडिया इंटरनेशनल ने मार्च 2019 से मई 2019 के बीच के 114716 ट्वीट्स का निरीक्षण किया। इनमें 95 फीसदी महिला राजनेताओं को मेंशन किया गया था। इसमें 13.8 फीसदी ट्वीट ऐसे मिले जो अपमानजनक थे और समस्या उत्पन्न करने वाले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमनेस्टी ने खुलासा किया कि इन 95 महिला नेताओं में 44 भारतीय जनता पार्टी की नेता थीं, 28 कांग्रेस की और 23 अन्य दलों से थीं। सोशल मीडिया में उनके फैसलों की न सिर्फ आलोचना होती है बल्कि उन्हें अपमानित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है।