सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi says India has gained strength indigenous pollution control ship Samudra Pratap launched

Samudra Pratap: PM मोदी बोले- भारत को मिली मजबूती; स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण जहाज समुद्र प्रताप का जलावतरण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Wed, 07 Jan 2026 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण जहाज समुद्र प्रताप शुरू होने से भारत को आत्मनिर्भरता और मजबूत मिलने की बात कही। समुद्र प्रतात भारत का पहला स्वदेशी   प्रदूषण नियंत्रण पोत है, जिसका शुभारंभ सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किया।

PM Modi says India has gained strength indigenous pollution control ship Samudra Pratap launched
स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण जहाज समुद्र प्रताप। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि स्वदेशी  प्रदूषण नियंत्रण जहाज समुद्र प्रताप अब चालू हो गया है। उन्होंने कहा कि इस जहाज के शुरू होने से भारत की आत्मनिर्भरता और मजबूत हुई है। इसके साथ ही यह दिखाता है कि भारत पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जहाज समुद्र प्रताप का शुभारंभ किया। यह भारत का पहला स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत है। यह अब तक तटरक्षक बल के बेड़े का सबसे बड़ा जहाज है।

Trending Videos


यह भी पढ़ें-Congress: 'वन संरक्षण कानून में बदलाव से जंगलों के निजीकरण का रास्ता खुला'; कांग्रेस का केंद्र सरकार पर आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत को आत्मनिर्भर बनने में मजबूती देगा
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "भारतीय तटरक्षक पोत (आईसीजीएसI) समुद्र प्रताप का कमीशन होना कई कारणों से उल्लेखनीय है। जिनमें यह तथ्य भी शामिल है कि यह आत्मनिर्भरता के हमारे दृष्टिकोण को मजबूती प्रदान करता है।  हमारे सुरक्षा तंत्र को बढ़ावा देता है और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"





यह भी पढ़ें- ISRO: इसरो के नए साल का पहला मिशन, रणनीतिक क्षमता बढ़ाने वाला EOS-N1 उपग्रह 12 जनवरी का होगा लॉन्च

इस पोत की प्राथमिक भूमिका समुद्र में प्रदूषण से निपटने की है
यह पोत समुद्री प्रदूषण नियंत्रण नियमों को लागू करने, समुद्री कानून प्रवर्तन, खोज और बचाव अभियानों और भारत के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करेगा। इस पोत की प्राथमिक भूमिका समुद्र में प्रदूषण से निपटने की है, जिसे अत्याधुनिक प्रणालियों द्वारा समर्थित किया जाता है, जिनमें साइड-स्वीपिंग आर्म्स, फ्लोटिंग बूम, उच्च क्षमता वाले स्किमर, पोर्टेबल बजरा और एक प्रदूषण नियंत्रण प्रयोगशाला शामिल हैं। इस जहाज में एक बाहरी अग्निशमन प्रणाली भी लगी हुई है और स्वचालन और मिशन दक्षता को बढ़ाने के लिए इसमें डायनेमिक पोजिशनिंग, एकीकृत ब्रिज सिस्टम, एकीकृत प्लेटफॉर्म प्रबंधन प्रणाली और स्वचालित पावर प्रबंधन प्रणाली जैसी उन्नत प्रणालियां एकीकृत की गई हैं।

 


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed