सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Actor Ramya take on Supreme Court can't read stray dog moods remark

Stray Dogs Case: 'सभी पुरुषों को जेल में डाल दें?', कोर्ट की टिप्पणी पर अभिनेत्री राम्या की तीखी प्रतिक्रिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू। Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 08 Jan 2026 05:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Stray Dogs Case: अभिनेत्री और नेता दिव्या स्पंदना ने आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कुत्तों के मूड की तुलना पुरुषों से की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसी कुत्ते का मूड पहचानना संभव नहीं है और यह मामला सिर्फ काटने का नहीं, बल्कि लोगों में डर का भी है।

Actor Ramya take on Supreme Court can't read stray dog moods remark
दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या, अभिनेत्री - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री और नेता दिव्या स्पंदना (जिन्हें राम्या के नाम से भी जाना जाता है) ने आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कुत्तों के मूड को लेकर शीर्ष कोर्ट की टिप्पणी की तुलना पुरुषों से की।सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि किसी कुत्ते का मूड पता लगाना संभव नहीं है। कोर्ट उन लोगों की दलीलों के जवाब में टिप्पणी की, जिन्होंने सड़क पर आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर शीर्ष कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी और कहा था कि जानवरों के साथ सहानुभूति रखने से हमलों को रोका जा सकता है।
Trending Videos


याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी कि अगर कुत्तों की जगह में दखल दिया जाए, तो वे हमला करते हैं। इस पर जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि मामला सिर्फ काटने का नहीं है, बल्कि कुत्तों से पैदा होने वाले डर का भी है। उन्होंने कहा, आप इसे कैसे पहचानेंगे? सुबह कौन सा कुत्ता किस मूड में है, यह आपको नहीं पता।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: ED Raids on IPAC Office: CM ममता का आरोप- मतदाता सूची-चुनाव रणनीति और डाटा उठा ले गई ईडी; भाजपा ने किया पलटवार

सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ आवारा कुत्तों और मवेशियों से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही थी। पीठ में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया शामिल थे। पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने अस्पतालों, स्कूलों, खेल परिसरों, बस अड्डों और रेल स्टेशनों जैसे सरकारी परिसरों से आवारा कुत्तों को हटाने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि नसबंदी और टीकाकरण की तय प्रक्रिया पूरी करने के बाद कुत्तों को निर्धारित आश्रय गृहों में भेजा जाए।

'सब पुरुषों को जेल में डाल दें?'
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री राम्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, किसी आदमी का दिमाग भी नहीं पढ़ा जा सकता..पता नहीं कब वह दुष्कर्म या हत्या कर दे, तो क्या सभी पुरुषों को जेल में डाल दिया जाए? यह पहली बार नहीं है जब राम्या ने ऐसे विवादों में तीखे बयान दिए हों। वह अक्सर सामाजिक और नागरिक महत्व के मुद्दों पर अपनी बात रखती रही हैं।



इससे पहले रेणुकास्वामी हत्याकांड पर टिप्पणी के बाद भी राम्या विवादों में आई थीं। उन्होंने कथित हत्या मामले में अभिनेता दर्शन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और कोई भी अपने हाथ में कानून नहीं ले सकता। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। किसी को भी अपने हाथ में कानून नहीं लेना चाहिए। आप लोगों को पीटते और मारते नहीं फिर सकते। एक साधारण शिकायत ही काफी है, चाहे आपको लगे कि न्याय मिलेगा या नहीं। बाद में एक अलग पोस्ट में उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग भी की थी।

ये भी पढ़ें: OP Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर ने जागरूक किया, राष्ट्र निर्माण में योगदान जरूरी', NCC कैडेट्स से बोले IAF प्रमुख

इन टिप्पणियों के बाद राम्या को कथित तौर पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां मिलीं। उन्होंने अश्लील संदेश भेजने और दुष्कर्म व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में 43 सोशल मीडिया खातों के खिलाफ बंगलूरू पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी की गई थीं।

आवारा कुत्तों को लेकर विवाद
आवारा कुत्तों का मुद्दा पिछले साल से ही देशभर में कई विरोध प्रदर्शनों का कारण बना हुआ है। हाल ही में बीते सप्ताहांत में दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैकड़ों लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में एकत्र हुए। इन प्रदर्शनों में मशहूर संगीतकार मोहित चौहान और राहुल राम भी मौजूद थे। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed