Rahul Gandhi: राहुल गांधी का भाजपा पर तीखा हमला, कहा-लोगों की जिंदगी की तबाह; लगाए सिलसिलेवार आरोप
Rahul Gandhi X Post: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (09 जनवरी) को एक्स पोस्ट के जरिए भाजपा शासित राज्यों में हुए हालिया घटनाक्रम को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन सरकारों ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी है।
विस्तार
कांग्रेस सांसद ने शुक्रवार को अपने बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में 'भ्रष्ट' जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी है। राहुल गांधी ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का जहर भाजपा की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है।
भाजपा के 'डबल इंजन' पर राहुल का हमला
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'इनके सिस्टम में गरीब, असहाय, मजदूर और मध्यमवर्ग की जिंदगी सिर्फ आंकड़ा है और 'विकास' के नाम पर वसूली-तंत्र चल रहा है। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया - लेकिन सवाल आज भी वही है: सत्ता का संरक्षण भाजपा के किस वीआईपी को बचा रहा है? कानून सबके लिए बराबर कब होगा?'
देश भर में “भ्रष्ट” जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी तबाह कर दी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2026
भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का ज़हर BJP की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है।
इनके सिस्टम में गरीब, असहाय, मज़दूर और मध्यमवर्ग की ज़िंदगी सिर्फ़ आंकड़ा है और “विकास” के…
यूपी से लेकर इंदौर तक... गंदे पानी का उठाया मुद्दा
उन्होंने यूपी और इंदौर का मुद्दा उठाते हुए लिखा, 'उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड में भी पूरा देश देख चुका है कि सत्ता के गुरूर में अपराधियों को कैसे बचाया गया और पीड़िता को न्याय के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ी। इंदौर में जहरीला पानी पीकर मौतें हों या गुजरात-हरियाणा-दिल्ली तक 'काले पानी' और दूषित सप्लाई की शिकायतें - हर तरफ बीमारियों का डर है।'
हालिया अरावली पर्वत माला को लेकर उपजे विवाद पर कांग्रेस सांसद ने कहा, 'राजस्थान की अरावली हो या प्राकृतिक संसाधन - जहां-जहां अरबपतियों का लालच और स्वार्थ पहुंचा, वहां-वहां नियमों को रौंद दिया गया। पहाड़ काटे जा रहे हैं, जंगल उजाड़े जा रहे हैं - और जनता को बदले में मिल रहा है: धूल, प्रदूषण और आपदा। खांसी के सिरप से बच्चों की मौतें, सरकारी अस्पतालों में नवजातों को मारते चूहे, सरकारी स्कूलों की गिरती छतें - ये “लापरवाही” नहीं, भ्रष्टाचार की सीधी मार है। पुल गिरते हैं, सड़कें धंसती हैं, ट्रेन हादसों में परिवार मिट जाते हैं और भाजपा सरकार हर बार वही करती है: फोटो-ऑप, ट्वीट और मुआवजे की औपचारिकता।'
ये भी पढ़ें: 'फर्क समझो सरजी...': ट्रंप के टैरिफ को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, इंदिरा गांधी का जिक्र किया
कांग्रेस के दिग्गज नेता ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, 'मोदी जी का 'डबल इंजन' चल रहा है - लेकिन सिर्फ अरबपतियों के लिए। आम भारतीय के लिए ये भ्रष्टाचार की डबल इंजन सरकार विकास नहीं, तबाही की रफ्तार है - जो हर दिन किसी न किसी की जिंदगी कुचल रहा है।'
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.