{"_id":"69615d011e324da4f201c6ca","slug":"details-of-gaurav-gogoi-pakistan-links-to-be-revealed-before-end-of-january-says-assam-cm-himanta-biswa-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Assam: 'जनवरी के आखिर तक गौरव गोगोई के 'पाकिस्तान कनेक्शन' का खुलासा हो जाएगा', सीएम सरमा का बड़ा दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Assam: 'जनवरी के आखिर तक गौरव गोगोई के 'पाकिस्तान कनेक्शन' का खुलासा हो जाएगा', सीएम सरमा का बड़ा दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
सार
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से कनेक्शन के आरोप का मामला रोचक होता जा रहा है। अब सीएम ने दावा किया है कि जनवरी के आखिर तक गोगोई के पाकिस्तान से कनेक्शन का खुलासा हो जाएगा।
हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि असम कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव गोगोई के कथित पाकिस्तान कनेक्शन की जानकारी इस महीने के आखिर तक सामने आ जाएंगी। उन्होंने विपक्षी नेता पर उनकी पत्नी और बच्चों की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि असम के लोग ऐसे किसी भी व्यक्ति को अपने 'बोर घर' (पवित्र स्थान) में कभी घुसने नहीं देंगे।
'जनवरी के आखिर तक हो जाएगा खुलासा'
असम के मुख्यमंत्री, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी के पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई से कथित कनेक्शन को लेकर हमला कर रहे हैं। गोरेस्वर में एक सरकारी कार्यक्रम के मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम सरमा ने कहा, 'गौरव गोगोई के पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़े दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। हमारे अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। हम इसे फरवरी से पहले आप सभी को दे देंगे। असल में, जनवरी के आखिर तक इसका खुलासा हो जाएगा।'
उन्होंने कहा कि दस्तावेजों को सार्वजनिक करने में देरी सितंबर में मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत की वजह से हुई। यह पूछे जाने पर कि क्या इस खुलासे से गोगोई मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने से रोक दिए जाएंगे, सरमा ने कहा, 'पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है। सवाल यह नहीं है कि चुनाव लड़ना है या नहीं, बल्कि यह है कि क्या किसी का भी उस देश से कोई कनेक्शन हो सकता है।'
बच्चों की नागरिकता न बदलने पर उठाए सवाल
सीएम ने गोगोई पर अपने दो बच्चों की नागरिकता न बदलने पर भी सवाल उठाया। सरमा ने कहा, 'मान लीजिए कि वह असम के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, और उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, जो भारतीय नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'असम के लोग यह सब अच्छी तरह समझते हैं और ऐसे लोगों को 'बोर घर' में घुसने नहीं देंगे।'
गौरतलब है कि सीएम का आरोप है कि पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न से कथित तौर पर संबंध थे। एसआईटी ने इस मामले की जांच की है और बीती 10 सितंबर को सीएम सरमा को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। सरमा ने दावा किया, 'यह एक बड़ी साजिश है और असम के लोगों को यह जानना चाहिए। हमारे पास जो डॉक्यूमेंट्स हैं, वे सिर्फ शुरुआत हैं। हमें जो मिला है वह सिर्फ 10 परसेंट है, भारत सरकार को पूरा 100 परसेंट मिलेगा।' वहीं इसके जवाब में, गौरव गोगोई ने सरमा के आरोप को लेकर पलटवार किया और कहा कि CM की बातें हास्यास्पद, आधारहीन, पागलपन भरी और बकवास हैं और वह तथ्यों के बिना बात करके ट्रोल करने वाली आईटी सेल की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
Trending Videos
'जनवरी के आखिर तक हो जाएगा खुलासा'
असम के मुख्यमंत्री, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी के पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई से कथित कनेक्शन को लेकर हमला कर रहे हैं। गोरेस्वर में एक सरकारी कार्यक्रम के मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम सरमा ने कहा, 'गौरव गोगोई के पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़े दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। हमारे अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। हम इसे फरवरी से पहले आप सभी को दे देंगे। असल में, जनवरी के आखिर तक इसका खुलासा हो जाएगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि दस्तावेजों को सार्वजनिक करने में देरी सितंबर में मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत की वजह से हुई। यह पूछे जाने पर कि क्या इस खुलासे से गोगोई मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने से रोक दिए जाएंगे, सरमा ने कहा, 'पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है। सवाल यह नहीं है कि चुनाव लड़ना है या नहीं, बल्कि यह है कि क्या किसी का भी उस देश से कोई कनेक्शन हो सकता है।'
बच्चों की नागरिकता न बदलने पर उठाए सवाल
सीएम ने गोगोई पर अपने दो बच्चों की नागरिकता न बदलने पर भी सवाल उठाया। सरमा ने कहा, 'मान लीजिए कि वह असम के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, और उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, जो भारतीय नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'असम के लोग यह सब अच्छी तरह समझते हैं और ऐसे लोगों को 'बोर घर' में घुसने नहीं देंगे।'
गौरतलब है कि सीएम का आरोप है कि पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न से कथित तौर पर संबंध थे। एसआईटी ने इस मामले की जांच की है और बीती 10 सितंबर को सीएम सरमा को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। सरमा ने दावा किया, 'यह एक बड़ी साजिश है और असम के लोगों को यह जानना चाहिए। हमारे पास जो डॉक्यूमेंट्स हैं, वे सिर्फ शुरुआत हैं। हमें जो मिला है वह सिर्फ 10 परसेंट है, भारत सरकार को पूरा 100 परसेंट मिलेगा।' वहीं इसके जवाब में, गौरव गोगोई ने सरमा के आरोप को लेकर पलटवार किया और कहा कि CM की बातें हास्यास्पद, आधारहीन, पागलपन भरी और बकवास हैं और वह तथ्यों के बिना बात करके ट्रोल करने वाली आईटी सेल की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन