{"_id":"69614004ebda00a284065559","slug":"bestow-bharat-ratna-on-bihar-cm-nitish-kumar-jdu-kc-tyagi-urges-pm-modi-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nitish Kumar: 'बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दें', इस वरिष्ठ नेता ने पीएम मोदी से की अपील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nitish Kumar: 'बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दें', इस वरिष्ठ नेता ने पीएम मोदी से की अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई है। यह मांग की है जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने। केसी त्यागी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है और नीतीश कुमार को समाजवादी आंदोलन का कीमती रत्न बताया।
सीएम नीतीश कुमार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जदयू के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' देने पर विचार करने की अपील की है। गुरुवार को प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में जनता दल यूनाइटेड के पूर्व सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार समाजवादी आंदोलन के एक कीमती रत्न हैं और वे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के हकदार हैं।
'30 मार्च, 2024 का दिन हमारे पूर्वजों को सम्मानित करने का दिन'
केसी त्यागी ने लिखा, '30 मार्च, 2024 हमारे पूर्वजों को सम्मानित करने का दिन था। आपके (पीएम मोदी) प्रयासों के कारण, उन्हें सर्वोच्च सम्मान, 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया।' उन्होंने कहा कि दिवंगत चौधरी चरण सिंह और दिवंगत कर्पूरी ठाकुर ने जन कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दिया और किसानों और हाशिए पर पड़े समुदायों को संगठित करने और सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास किया।
नीतीश, समाजवादी आंदोलन के कीमती रत्न
30 मार्च, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में पूर्व प्रधानमंत्रियों पी.वी. नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था। त्यागी ने पत्र में लिखा, 'आपके प्रयासों से प्रभावित होकर, मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि समाजवादी आंदोलन के एक कीमती रत्न नीतीश कुमार भी इस सम्मान के हकदार हैं। कई नायकों को उनके जीवनकाल में यह सम्मान मिला है।'
जदयू नेता ने कहा, 'लाखों लोगों की ओर से, मुझे उम्मीद है और मैं अनुरोध करता हूं कि हमारे प्रिय नेता नीतीश कुमार को इस सम्मान से सम्मानित किया जाए ताकि इतिहास आपके प्रयासों को याद रखे।'
Trending Videos
'30 मार्च, 2024 का दिन हमारे पूर्वजों को सम्मानित करने का दिन'
केसी त्यागी ने लिखा, '30 मार्च, 2024 हमारे पूर्वजों को सम्मानित करने का दिन था। आपके (पीएम मोदी) प्रयासों के कारण, उन्हें सर्वोच्च सम्मान, 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया।' उन्होंने कहा कि दिवंगत चौधरी चरण सिंह और दिवंगत कर्पूरी ठाकुर ने जन कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दिया और किसानों और हाशिए पर पड़े समुदायों को संगठित करने और सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीतीश, समाजवादी आंदोलन के कीमती रत्न
30 मार्च, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में पूर्व प्रधानमंत्रियों पी.वी. नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था। त्यागी ने पत्र में लिखा, 'आपके प्रयासों से प्रभावित होकर, मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि समाजवादी आंदोलन के एक कीमती रत्न नीतीश कुमार भी इस सम्मान के हकदार हैं। कई नायकों को उनके जीवनकाल में यह सम्मान मिला है।'
जदयू नेता ने कहा, 'लाखों लोगों की ओर से, मुझे उम्मीद है और मैं अनुरोध करता हूं कि हमारे प्रिय नेता नीतीश कुमार को इस सम्मान से सम्मानित किया जाए ताकि इतिहास आपके प्रयासों को याद रखे।'
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन