सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Hyderabad interfaith couple gets married groom tied the mangalsutra at the police station News In Hindi

हैदराबाद अंतरधार्मिक जोड़े ने की शादी: पुलिस स्टेशन में पहनाया मंगलसूत्र, पहले क्रिस्चियन परंपरा से की थी शादी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 09 Jan 2026 11:38 PM IST
विज्ञापन
सार

हैदराबाद में एक पुलिस स्टेशन में अंतरधार्मिक जोड़े के शादी करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि इमरान और भव्या श्री ने माता-पिता की आपत्ति के बावजूद पुलिस स्टेशन में हिंदू और क्रिस्चियन दोनों रीति से शादी की। चार महीने पहले क्रिस्चियन शादी के बाद अब मंगलसूत्र भी पहनाया गया। 

Hyderabad interfaith couple gets married groom tied the mangalsutra at the police station News In Hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Google Gemini
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस स्टेशन में एक अंतरधार्मिक शादी हुई, जिसमें दूल्हा इमरान और दुल्हन भव्या श्री ने माता-पिता की आपत्ति के बावजूद अपने प्यार को पंख दिया। शादी हिंदू और क्रिस्चियन दोनों परंपराओं में हुई। 26 साल का इमरान और 24 साल की भव्या श्री नाम एक जोड़े ने अपनी शादी की दूसरी बार पुलिस स्टेशन में रजिस्टर कराई। यह शादी उनके चार साल के प्रेम संबंध के बाद हुई है।

Trending Videos

बता दें कि कपल ने चार महीने पहले ही क्रिस्चियन परंपरा के अनुसार शादी की थी। लेकिन भव्या की मां शुरुआत में इस शादी के खिलाफ थीं। उन्होंने इमरान से कहा था कि शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हो। इमरान ने मां की बात मानते हुए शादी के लिए तैयार हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Nitish Kumar: 'बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दें', इस वरिष्ठ नेता ने पीएम मोदी से की अपील

चार दिन पहले इमरान ने भव्या को पहनाया मंगलसूत्र
पुलिस के अनुसार कपल चार दिन पहले पुलिस स्टेशन गया और इमरान ने अपनी पत्नी भव्या को ‘मंगलसूत्र’ पहनाया। यह शादी कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई, पुलिस वाले उस समय वहां मौजूद नहीं थे। इमरान के परिवार में उनकी मां और एक विधवा बहन हैं। दोनों ने शादी के खिलाफ कोई आपत्ति नहीं जताई।


ये भी पढ़ें:- Delhi High Court: भारत-यूएई प्रत्यर्पण संधि की वैधता पर मिशेल ने उठाए सवाल, सीबीआई-ईडी ने किया याचिका का विरोध

शादी के लिए आखिर मान गई भाव्या की मां
गौरतलब है कि इमरान बैंक में काम करते हैं और भव्या सॉफ्टवेयर कंपनी में। दोनों अच्छी कमाई करते हैं। हालांकि इसके बावजूद शुरुआत में कुछ राइट विंग संगठन के लोग इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन बाद में उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। पुलिस ने बताया कि अब भव्या की मां भी शादी के लिए मान गई हैं।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed