सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Jaipur Accident High speed Audi car ramps over many people injured admitted to hospital

जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर: रईसजादे ने नशे में 16 लोगों को कुचला, एक की मौत; 15 घायल, चार की हालत नाजुक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 10 Jan 2026 12:12 AM IST
विज्ञापन
सार

Jaipur Car Accident: जयपुर के पत्रकार कॉलोनी इलाके में शुक्रवार रात तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों और ठेलों को कुचल दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं, 16 लोग घायल हुए। फिलहाल चार लोगों की हालात नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jaipur Accident High speed Audi car ramps over many people injured admitted to hospital
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार लग्जरी ऑडी कार ने सड़क किनारे चल रहे लोगों और ठेलों को कुचल दिया। पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के खाराबास सर्किल के पास हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।
Trending Videos

 
पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद चालक का नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो गया। इसके बाद कार करीब 30 मीटर तक सड़क किनारे लगे ठेलों, खाने-पीने की दुकानों और पैदल चल रहे लोगों को रौंदती चली गई। इस दौरान कई खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की भयावहता इतनी थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में वायुशक्ति बनी पहली ढाल, एयर चीफ मार्शल बोले- वायुसेना ने दिखाया निर्णायक दम

नशे में थे कार सवार
पुलिस ने बताया कि कार में कुल चार लोग सवार थे और सभी के नशे में होने की आशंका है। हादसे के बाद एक व्यक्ति को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया, जबकि अन्य फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।

घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल सभी लोगों को पहले जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया। इनमें से आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि कुछ घायलों को निजी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा नामक एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चार गंभीर रूप से घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

सरकार ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने जयपुरिया अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को जरूरी निर्देश दिए।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article