जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर: रईसजादे ने नशे में 16 लोगों को कुचला, एक की मौत; 15 घायल, चार की हालत नाजुक
Jaipur Car Accident: जयपुर के पत्रकार कॉलोनी इलाके में शुक्रवार रात तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों और ठेलों को कुचल दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं, 16 लोग घायल हुए। फिलहाल चार लोगों की हालात नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद चालक का नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो गया। इसके बाद कार करीब 30 मीटर तक सड़क किनारे लगे ठेलों, खाने-पीने की दुकानों और पैदल चल रहे लोगों को रौंदती चली गई। इस दौरान कई खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की भयावहता इतनी थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।
#WATCH | Rajasthan | Hit-and-run incident reported in Jaipur
South Jaipur DCP Rajshree Raj Verma says, "A car ran over some stalls at Kharbas Circle. One casualty has been reported so far and as per our information, 11 are injured. As per the latest feedback, no one is critical.… pic.twitter.com/Fe7DnIxx6L — ANI (@ANI) January 9, 2026
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में वायुशक्ति बनी पहली ढाल, एयर चीफ मार्शल बोले- वायुसेना ने दिखाया निर्णायक दम
नशे में थे कार सवार
पुलिस ने बताया कि कार में कुल चार लोग सवार थे और सभी के नशे में होने की आशंका है। हादसे के बाद एक व्यक्ति को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया, जबकि अन्य फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल सभी लोगों को पहले जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया। इनमें से आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि कुछ घायलों को निजी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा नामक एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चार गंभीर रूप से घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सरकार ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने जयपुरिया अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को जरूरी निर्देश दिए।
अन्य वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.