सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mizoram Tourism Over 22,000 ILPs issued in the last four months tourist inflow increases after the opening o

Mizoram Tourism: बीते चार माह में 22000 से अधिक ILP जारी, सैरांग स्टेशन की शुरुआत के बाद बढ़ी पर्यटकों की आमद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Fri, 09 Jan 2026 11:57 AM IST
विज्ञापन
सार

मिजोरम में बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन के उद्घाटन के बाद सैरांग रेलवे स्टेशन पर 22,431 इनर लाइन परमिट (आईएलपी) जारी किए गए। पुलिस के अनुसार 13 सितंबर 2025 से 8 जनवरी तक पर्यटकों, व्यापारियों और प्रवासी श्रमिकों को यह परमिट दिए गए है।

Mizoram Tourism Over 22,000 ILPs issued in the last four months tourist inflow increases after the opening o
मिजोरम 22,000 से अधिक आईएलपी जारी( सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : फोटो - फ्रीपिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिजोरम में बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन के उद्घाटन के बाद 22,000 से अधिक इनर लाइन परमिट (आईएलपी) जारी किए गए हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी। दरअसल, पिछले साल सितंबर में बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन को खोला गया था। इसके बाद से सैरांग रेलवे स्टशेन पर 22,000 से ज्यादा इनर आईएलपी जारी किए गए हैं।  

Trending Videos

 क्या है आईएलपी 

आईएलपी एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज है, जो भारतीय नागरिकों को मिजोरम सहित संरक्षित क्षेत्रों में प्रवेश के लिए जारी किया जाता है। यह बंगाल पूर्वी सीमांत विनियमन (बीईएफआर), 1873 के प्रावधान का हिस्सा है, जिसे ब्रिटिश सरकार द्वारा 1875 में अधिसूचित किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी पढ़ें- Stone Age Woman Skull Face: 4000 साल बाद लौटी पाषाण युग की महिला, विज्ञान और पुरातत्व ने मिलकर किया कमाल

सैरांग स्टेशन पर आईएलपी काउंटर पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेलवे लाइन के उद्घाटन के बाद 13 सितंबर, 2025 से लेकर पिछले साल के अंत तक पर्यटकों, व्यापारियों और प्रवासी श्रमिकों को कुल 20,914 आईएलपी जारी किए गए। 1 से 8 जनवरी के बीच अतिरिक्त 1,517 आईएलपी जारी किए गए, जिससे कुल संख्या 22,431 हो गई। उन्होंने आगे कहा कि औसतन, हर बार जब कोई ट्रेन स्टेशन पर आती है तो लगभग 100-200 आईएलपी जारी किए जाते हैं। आम तौर पर, प्रतिदिन दो ट्रेनें आती हैं," 

अक्टूबर और नवंबर में आने वाले लोग पर्यटक थे

उन्होंने कहा कि अधिकांश आगंतुक, विशेष रूप से अक्टूबर और नवंबर में आने वाले लोग पर्यटक थे, जबकि दिसंबर में आने वालों की संख्या प्रवासी श्रमिकों और व्यापारियों की थी। हालांकि कुछ मौकों पर ऐसे उल्लंघनकर्ताओं को पकड़ा है, जिन्होंने थाने से भागने की कोशिश की थी।  कुछ भिखारियों का भी पता लगाया है, जिन्हें तुरंत उनके पैतृक गांवों में वापस भेज दिया गया।आम तौर पर पर्यटक दिल्ली, पश्चिम बंगाल और दक्षिणी राज्यों सहित विभिन्न राज्यों से आते हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या पड़ोसी राज्य असम से आती है।

यह भी पढ़ें- Odisha: ओडिशा में कई अदालतों में धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद से हाई अलर्ट जारी, विशेष टीमें तैनात

कर्मचारियों की कमी

पुलिस ने स्वीकार किया कि उन्हें कर्मचारियों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वे वर्तमान में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आईएलपी सत्यापन का प्रबंधन करने के साथ-साथ सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्तव्यों का भी निर्वहन कर रहे हैं। इसके साथ ही नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, "हालांकि जीआरपी को अभी औपचारिक रूप से अधिसूचित नहीं किया गया है, फिर भी हम यातायात और पार्किंग नियंत्रण सहित उनके कर्तव्यों का पालन करते हैं। कर्मचारियों की कमी एक चुनौती है, खासकर जब एक साथ 1,500-2,000 यात्री आते हैं।" वर्तमान में थाने में 20 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो ट्रेन में देरी के कारण कभी-कभी रात 2 बजे तक काम करते हैं और सुबह 7 बजे ड्यूटी पर लौटते हैं। अधिकारी ने दावा किया कि उन्हें जीआरपी ड्यूटी करने के लिए कोई अतिरिक्त भत्ता नहीं मिलता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 सितंबर, 2025 को 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन किया और साथ ही दिल्ली को जोड़ने वाली मिजोरम की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही आइजोल-कोलकाता और आइजोल-गुवाहाटी के बीच चलने वाली दो अन्य ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed