{"_id":"696171517f25adfae507cb9e","slug":"nitin-gadkari-says-bjp-ideology-teaches-us-to-work-for-everyone-we-are-not-against-muslims-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nitin Gadkari: 'BJP की विचारधारा सबके लिए काम करने की सीख देती है', नितिन गडकरी बोलें- मुसलमानों के खिलाफ नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nitin Gadkari: 'BJP की विचारधारा सबके लिए काम करने की सीख देती है', नितिन गडकरी बोलें- मुसलमानों के खिलाफ नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:51 AM IST
विज्ञापन
सार
Nitin Gadkari On BJP Ideology: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा की विचारधारा सभी के लिए काम करने की है और पार्टी मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। उन्होंने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा आतंकवाद के खिलाफ है, किसी धर्म के नहीं।
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा की विचारधारा जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के लिए काम करने की सीख देती है और पार्टी मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। नागपुर में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा का लक्ष्य समाज के हर वर्ग का विकास करना है और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता।
गडकरी ने कहा कि कुछ विपक्षी नेता जानबूझकर यह भ्रम फैलाते हैं कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है या सत्ता में आने पर हिंसा होगी। उन्होंने इसे पूरी तरह गलत बताया और कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को बिना किसी पक्षपात के सभी के लिए काम करना सिखाती है। उनके अनुसार, पार्टी की राजनीति नफरत नहीं, विकास और एकता पर आधारित है।
आतंकवाद के खिलाफ, धर्म के नहीं- गडकरी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जो मुसलमान इस देश के लिए बलिदान देते हैं, वे उतने ही प्रिय हैं जितने हिंदू। उन्होंने यह भी कहा कि कोई मस्जिद जाए, गुरुद्वारा जाए या बुद्ध विहार, लेकिन सबका खून एक है और हम सभी भारतीय हैं।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में वायुशक्ति बनी पहली ढाल, एयर चीफ मार्शल बोले- वायुसेना ने दिखाया निर्णायक दम
नगर निगम चुनाव को लेकर दावा
गडकरी ने कहा कि अगर 15 जनवरी को होने वाले नागपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता है, तो जनता की सभी उम्मीदें और सपने पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए ठोस योजनाएं तैयार हैं और उनका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा।
उम्मीदवारों की गारंटी खुद लूंगा- गडकरी
उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवारों की कार्यक्षमता की गारंटी वह खुद लेते हैं। गडकरी ने अपने और महाराष्ट्र सरकार द्वारा कराए गए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सड़क, परिवहन और शहरी विकास के क्षेत्र में बड़े काम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- 'विपक्ष के खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ा', चिराग पासवान ने बताया SIR को क्यों बनाया जा रहा मुद्दा
गडकरी ने इस दावे को भी खारिज किया कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान में 80 बार संशोधन किए, जबकि भाजपा संविधान का सम्मान करती है। उन्होंने दोहराया कि वह एक सच्चे भाजपा कार्यकर्ता हैं, लेकिन सांसद होने के नाते उन लोगों के भी प्रतिनिधि हैं जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया और वह सभी के लिए काम करते हैं।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
गडकरी ने कहा कि कुछ विपक्षी नेता जानबूझकर यह भ्रम फैलाते हैं कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है या सत्ता में आने पर हिंसा होगी। उन्होंने इसे पूरी तरह गलत बताया और कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को बिना किसी पक्षपात के सभी के लिए काम करना सिखाती है। उनके अनुसार, पार्टी की राजनीति नफरत नहीं, विकास और एकता पर आधारित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आतंकवाद के खिलाफ, धर्म के नहीं- गडकरी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जो मुसलमान इस देश के लिए बलिदान देते हैं, वे उतने ही प्रिय हैं जितने हिंदू। उन्होंने यह भी कहा कि कोई मस्जिद जाए, गुरुद्वारा जाए या बुद्ध विहार, लेकिन सबका खून एक है और हम सभी भारतीय हैं।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में वायुशक्ति बनी पहली ढाल, एयर चीफ मार्शल बोले- वायुसेना ने दिखाया निर्णायक दम
नगर निगम चुनाव को लेकर दावा
गडकरी ने कहा कि अगर 15 जनवरी को होने वाले नागपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता है, तो जनता की सभी उम्मीदें और सपने पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए ठोस योजनाएं तैयार हैं और उनका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा।
उम्मीदवारों की गारंटी खुद लूंगा- गडकरी
उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवारों की कार्यक्षमता की गारंटी वह खुद लेते हैं। गडकरी ने अपने और महाराष्ट्र सरकार द्वारा कराए गए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सड़क, परिवहन और शहरी विकास के क्षेत्र में बड़े काम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- 'विपक्ष के खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ा', चिराग पासवान ने बताया SIR को क्यों बनाया जा रहा मुद्दा
गडकरी ने इस दावे को भी खारिज किया कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान में 80 बार संशोधन किए, जबकि भाजपा संविधान का सम्मान करती है। उन्होंने दोहराया कि वह एक सच्चे भाजपा कार्यकर्ता हैं, लेकिन सांसद होने के नाते उन लोगों के भी प्रतिनिधि हैं जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया और वह सभी के लिए काम करते हैं।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन