{"_id":"6960a9919fe5f5b44d02f29e","slug":"following-us-revelations-about-trade-deal-congress-launches-a-bollywood-style-attack-on-pm-modi-jairam-ramesh-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-US Trade Deal: ट्रंप के रूख से भारत-अमेरिका व्यापार सौदे पर संशय, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India-US Trade Deal: ट्रंप के रूख से भारत-अमेरिका व्यापार सौदे पर संशय, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: अमन तिवारी
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:41 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिकी वाणिज्य सचिव के दावे के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। सचिव ने कहा कि मोदी ने ट्रंप को फोन नहीं किया, इसलिए भारत व्यापार समझौता करने से चूक गया।
मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बॉलीवुड अंदाज में तंज कसा। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील इसलिए नहीं हुई, क्योंकि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन नहीं किया।
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रोजाना भारत द्वारा रूसी तेल निर्यात पर टिप्पणी कर रहें हैं। पर मोदी जी चुप हैं। अपनी नजरें चुरा रहे हैं। 'सर' वाली बात 'सरेंडर' ज्यादा दिखती है। हमारे लिए विदेश नीति मतलब, राष्ट्र हित सर्वोपरि होना जरूरी है। पर मोदी सरकार ने हमारी Non-Aligned और Strategic Autonomy की विदेश नीति को गहरी चोट पहुंचाई है। मोदी सरकार की विदेश नीति एक Wild Pendulum की तरह कभी इधर, कभी उधर झुलती है और इसका नुकसान भारत की जनता को हो रहा है।"
वहीं कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने लटनिक के बयान का वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "हग (गले मिलना) हग न रहा, पोस्ट पोस्ट न रहा।" उन्होंने पुराने हिंदी गानों की तर्ज पर तंज कसते हुए आगे लिखा, "क्या से क्या हो गया, बेवफा तेरी दोस्ती में।" पीएम पर तंज कसते हुए रमेश ने आगे कहा, "क्या से क्या हो गया, बेवफा तेरी दोस्ती में।" रमेश का यह कटाक्ष 1965 की फिल्म 'गाइड' और 1964 की फिल्म 'संगम' के मशहूर गानों पर आधारित था।
ये भी पढ़ें: India-US Trade Deal: किस वजह से अटका व्यापार समझौता, अमेरिकी वाणिज्य सचिव का बड़ा खुलासा; सिर्फ एक कॉल बनी वजह
अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने क्या कहा?
गुरुवार को ऑल-इन पॉडकास्ट के साथ एक इंटरव्यू में, लटनिक ने विस्तार से बताया कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील अब तक क्यों नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप 'सीढ़ी' की तरह सौदे करते हैं, यानी जो पहले आता है उसे सबसे अच्छा सौदा मिलता है। ब्रिटेन के साथ सौदा पक्का करने के बाद सभी ने ट्रंप से पूछा कि अगला देश कौन सा होगा और राष्ट्रपति ने कई देशों के बारे में बात की, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से कुछ बार भारत का नाम लिया।
पीएम मोदी ने नहीं किया फोन
लटनिक ने कहा, "हमने भारत से कहा था कि आपके पास तीन शुक्रवार का समय है। सब कुछ तैयार था, बस पीएम मोदी को राष्ट्रपति ट्रंप को फोन करना था। लेकिन भारतीय पक्ष इसे लेकर असहज था और।" लटनिक के मुताबिक, उस शुक्रवार के बाद अमेरिका ने इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम के साथ व्यापार समझौतों की घोषणा कर दी।
उन्होंने आगे कहा कि वाशिंगटन दूसरे देशों के साथ बातचीत कर रहा था और मान रहा था कि भारत के साथ डील उनसे पहले हो जाएगी। जब भारत ने बाद में संपर्क किया, तो लटनिक ने जवाब दिया, "क्या आप उस ट्रेन के लिए तैयार हैं जो तीन हफ्ते पहले ही स्टेशन से निकल चुकी है?" उन्होंने कहा कि भारत अब कतार में पीछे रह गया है।
ये भी पढ़ें: Minneapolis: गोलीबारी में हुई महिला की मौत पर बोले जेडी वेंस- 'यह महिला की अपनी गलती थी' प्रशासन आईसीई के साथ
रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत से नाराज है ट्रंप
लटनिक की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब हाल ही में ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत पर नाराजगी जताई थी और भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी थी। बता दें कि अब तक इसके लिए छह दौर की बातचीत हो चुकी है। इस समझौते में अमेरिकी में आने वाले भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ को खत्म करने के लिए एक फ्रेमवर्क डील शामिल है।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रोजाना भारत द्वारा रूसी तेल निर्यात पर टिप्पणी कर रहें हैं। पर मोदी जी चुप हैं। अपनी नजरें चुरा रहे हैं। 'सर' वाली बात 'सरेंडर' ज्यादा दिखती है। हमारे लिए विदेश नीति मतलब, राष्ट्र हित सर्वोपरि होना जरूरी है। पर मोदी सरकार ने हमारी Non-Aligned और Strategic Autonomy की विदेश नीति को गहरी चोट पहुंचाई है। मोदी सरकार की विदेश नीति एक Wild Pendulum की तरह कभी इधर, कभी उधर झुलती है और इसका नुकसान भारत की जनता को हो रहा है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने लटनिक के बयान का वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "हग (गले मिलना) हग न रहा, पोस्ट पोस्ट न रहा।" उन्होंने पुराने हिंदी गानों की तर्ज पर तंज कसते हुए आगे लिखा, "क्या से क्या हो गया, बेवफा तेरी दोस्ती में।" पीएम पर तंज कसते हुए रमेश ने आगे कहा, "क्या से क्या हो गया, बेवफा तेरी दोस्ती में।" रमेश का यह कटाक्ष 1965 की फिल्म 'गाइड' और 1964 की फिल्म 'संगम' के मशहूर गानों पर आधारित था।
ये भी पढ़ें: India-US Trade Deal: किस वजह से अटका व्यापार समझौता, अमेरिकी वाणिज्य सचिव का बड़ा खुलासा; सिर्फ एक कॉल बनी वजह
अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने क्या कहा?
गुरुवार को ऑल-इन पॉडकास्ट के साथ एक इंटरव्यू में, लटनिक ने विस्तार से बताया कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील अब तक क्यों नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप 'सीढ़ी' की तरह सौदे करते हैं, यानी जो पहले आता है उसे सबसे अच्छा सौदा मिलता है। ब्रिटेन के साथ सौदा पक्का करने के बाद सभी ने ट्रंप से पूछा कि अगला देश कौन सा होगा और राष्ट्रपति ने कई देशों के बारे में बात की, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से कुछ बार भारत का नाम लिया।
पीएम मोदी ने नहीं किया फोन
लटनिक ने कहा, "हमने भारत से कहा था कि आपके पास तीन शुक्रवार का समय है। सब कुछ तैयार था, बस पीएम मोदी को राष्ट्रपति ट्रंप को फोन करना था। लेकिन भारतीय पक्ष इसे लेकर असहज था और।" लटनिक के मुताबिक, उस शुक्रवार के बाद अमेरिका ने इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम के साथ व्यापार समझौतों की घोषणा कर दी।
उन्होंने आगे कहा कि वाशिंगटन दूसरे देशों के साथ बातचीत कर रहा था और मान रहा था कि भारत के साथ डील उनसे पहले हो जाएगी। जब भारत ने बाद में संपर्क किया, तो लटनिक ने जवाब दिया, "क्या आप उस ट्रेन के लिए तैयार हैं जो तीन हफ्ते पहले ही स्टेशन से निकल चुकी है?" उन्होंने कहा कि भारत अब कतार में पीछे रह गया है।
ये भी पढ़ें: Minneapolis: गोलीबारी में हुई महिला की मौत पर बोले जेडी वेंस- 'यह महिला की अपनी गलती थी' प्रशासन आईसीई के साथ
रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत से नाराज है ट्रंप
लटनिक की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब हाल ही में ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत पर नाराजगी जताई थी और भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी थी। बता दें कि अब तक इसके लिए छह दौर की बातचीत हो चुकी है। इस समझौते में अमेरिकी में आने वाले भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ को खत्म करने के लिए एक फ्रेमवर्क डील शामिल है।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन