सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   IndiGo crisis Issue in Parliament Congress MP Gaurav Gogoi demands govt response Speaker Om Birla Assurance

IndiGo Crisis Issue In Lok Sabha: संसद में गूंजा इंडिगो संकट का मुद्दा, कांग्रेस सांसद ने सरकार से मांगा जवाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 08 Dec 2025 12:05 PM IST
सार

IndiGo Crisis Issue In Lok Sabha: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी- इंडिगो में परिचालन संकट का मुद्दा आज संसद में भी गूंजा। लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने आश्वस्त किया कि मंत्री सदन में आकर इस मुद्दे पर जवाब देंगे। जानिए विपक्ष ने इंडिगो के मुद्दे पर क्या कहा?
 

विज्ञापन
IndiGo crisis Issue in Parliament Congress MP Gaurav Gogoi demands govt response Speaker Om Birla Assurance
ओम बिरला, गौरव गोगोई - फोटो : वीडियो ग्रैब/संसद टीवी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संसद के शीतकालीन सत्र में आज इंडिगो परिचालन संकट का मुद्दा उठाया गया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इंडिगो परिचालन में आए व्यवधान के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी का उल्लेख करते हुए कहा, सरकार को संसद के पटल से ये बताना चाहिए कि संकट का समाधान करने की दिशा में सरकार क्या कदम उठा रही है। गौरव गोगोई ने प्रश्नकाल समाप्त होने के ठीक बाद इंडिगो का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि विमानन मंत्रालय इस संकट से निपटने के लिए क्या उपाय कर रहा है?

Trending Videos


ये भी पढ़ें: 150 Years of Vande Mataram: वंदे मातरम का सफरनामा, जानें 1875 का एक गीत कैसे बना भारत का राष्ट्रगीत
विज्ञापन
विज्ञापन


स्पीकर बोले- मंत्री बाद में देंगे जवाब
गोगोई को स्पीकर ओम बिरला ने आश्वस्त किया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सदन में आकर इस पर जवाब देंगे। आज वे लोकसभा में मौजूद नहीं हैं। लोकसभा में इसके बाद वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा शुरू हो गई, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। पीएम मोदी के बाद इस विषय पर गोगोई ने भी भाषण दिया।

राज्यसभा में तमिलनाडु के सांसद का सवाल
इसके बाद विमानन परिचालन में संकट का मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया गया। दिल्ली हवाईअड्डे पर एएमएसएस में खराबी और बीते एक हफ्ते से इंडिगो के परिचालन संकट से उपजे दयनीय हालात से जुड़े सवाल पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा, सरकार इस क्षेत्र में और कंपनियों के शामिल होने की की पक्षधर है। तमिलनाडु से निर्वाचित एआईएडीएमके सांसद एम थंबीदुरई ने कहा, बीते छह दिनों में जो हालात पैदा हुए हैं, इससे निपटने के लिए सरकार को और गंभीर प्रयास करने चाहिए थे। उन्होंने अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट्स पर नाराजगी  जताते हुए कहा, सरकार ने यात्रियों के किराये लौटाने की बात कही है, लेकिन एअर इंडिया के विमानों में 25 हजार रुपये वसूले गए। किराये पर अंकुश क्यों नहीं है?

केंद्रीय मंत्री ने यात्रियों को हुई परेशानी पर खेद जताया
इस चिंता पर केंद्रीय मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा, सांसदों के साथ-साथ आम लोगों को हुई असुविधा के लिए सरकार को खेद है। उन्होंने कहा कि बीते दो-तीन दिनों में जितने भी लोगों ने यात्राएं की हैं, उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी है, जिसका उन्हें दुख है।

सरकार ने विमानों के किराये पर कही ये बात
नायडू ने बताया कि 5,86,705 लाख करोड़ पीएनआर रद्द कराए गए यानी इतने विमान टिकट पर बुकिंग कराने वाले लोगों को अपनी यात्राएं टालनी पड़ी। उन्होंने कहा कि इस एवज में 569 करोड़ रुपये रिफंड किए जा चुके हैं। दिशानिर्देशों, नियमों और गाइडलाइंस का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा कि जहां भी उल्लंघन हुए हैं, सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। दोषियों को दंड दिया गया है।

यात्रियों का उत्पीड़न नहीं हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध
इंडिगो के विशेष संकट पर नायडू ने कहा, सरकार ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों और यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किराये में बढ़ोत्तरी का संज्ञान लेते हुए सरकार ने सीमा तय कर दी है। सीमित संख्या में उड़ानों की उपलब्धता के कारण थोड़ी परेशानी अभी भी हो रही है, लेकिन सरकार लगातार नजर रख रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यात्रियों का उत्पीड़न नहीं हो सरकार इस बात का पूरा ध्यान रख रही है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed