सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Indo-Pak Tensions: Mukesh Ambani, Gautam Adani pledge support to armed forces, News in Hindi

Indo-PAK Tension: अंबानी, अदाणी और इन उद्योगपतियों ने दिया सशस्त्र बलों को समर्थन, कहा- हम आतंक के खिलाफ एकजुट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 09 May 2025 01:16 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत पाकिस्तान के हमलों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है और सीमा पर हमारे सशस्त्र बल भी उसके सभी 'नापाक' इरादों को विफल कर रहे हैं। वहीं देश के कई उद्योपतियों ने भी भारतीय सशस्त्र बलों को समर्थन दिया है और कहा है वे सभी आतंकवाद के खिलाफ देश के और सेना के साथ खड़े हैं।

Indo-Pak Tensions: Mukesh Ambani, Gautam Adani pledge support to armed forces, News in Hindi
अंबानी, अदाणी ने सेना को दिया समर्थन - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश के दो बड़े उद्योगपति, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने भारतीय सेना को पूरा समर्थन देने का वादा किया है। भारतीय सेना इन दिनों पाकिस्तान की तरफ से हो रही भारी गोलीबारी, ड्रोन और मिसाइल हमलों का डटकर मुकाबला कर रही है।
Trending Videos


मुकेश अंबानी बोले - भारत आतंक के खिलाफ एकजुट
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, 'हम अपनी भारतीय सेना पर गर्व करते हैं, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में साहस दिखाया है। भारत आज आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ एकजुट है।' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की भी तारीफ की और कहा कि भारत अब हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। 'पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व में हमारी सेना ने सीमा पार से हुई हर उकसावे की कार्रवाई का सटीक और ताकतवर जवाब दिया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: 'भारत की जवाबी कार्रवाई ने देश का स्वाभिमान और हिम्मत बढ़ाई', संघ ने सेना को जमकर सराहा

अंबानी ने कहा - भारत चुप नहीं बैठेगा
मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि अब भारत किसी भी आतंकी हमले पर चुप नहीं रहेगा। 'हमारा देश शांति चाहता है, लेकिन अब कोई भी हमला हमारे नागरिकों या सैनिकों पर सहन नहीं किया जाएगा।' उन्होंने भरोसा जताया कि 'एकजुट होकर हम खड़े होंगे, लड़ेंगे और विजय प्राप्त करेंगे। जय हिंद!'

गौतम अदाणी का संदेश - 'भारत की एकता में ताकत है
देश के बड़े कारोबारी और अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने एक्सपर लिखा, 'ऐसे वक्त में दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देख रही है। हम अपनी सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं।' उन्होंने 'भारत फर्स्ट' और 'जय हिंद' का नारा लगाते हुए लिखा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी गरिमा और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।
 

अनिल अग्रवाल बोले - सेना ने बढ़ाया आत्मसम्मान
खान कारोबारी अनिल अग्रवाल ने भी भारतीय सेना को सलाम करते हुए लिखा, मेरी सारी दुआएं बहादुर जवानों के साथ हैं। उन्होंने अपने न्यायपूर्ण कदम से भारत का आत्मसम्मान बढ़ाया है।' उन्होंने कहा कि वे देश के नेतृत्व और सेना के साथ पूरे दिल से खड़े हैं।

यह भी पढ़ें - India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान तनाव से रक्षा कंपनियों को फायदा, आइडिया फोर्ज टेक के शेयरों में भारी उछाल

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बड़ा हमला
बुधवार को भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अंदर नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। यह हमले पिछले कई दशकों में पाकिस्तान के अंदर सबसे गहरे हमले माने जा रहे हैं। इनका जवाब में पाकिस्तान ने दर्जनों शहरों और एयरबेस को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, लेकिन भारतीय सेना ने कहा कि इन हमलों को प्रभावी तरीके से नाकाम किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed