सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Internal discord in TMC, MP Kalyan Banerjee resigns from the post of Chief Whip in Lok Sabha

West Bengal: टीएमसी में आंतरिक कलह, सांसद कल्याण बनर्जी ने दिया लोकसभा में मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Mon, 04 Aug 2025 07:16 PM IST
सार

तृणमूल कांग्रेस में आंतरिक कलह सामने आ रही है। टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सोमवार को बैठक में लोकसभा में पार्टी सांसदों में समन्वय की कमी पर नाराजगी जाहिर की। इस बैठक के बाद सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया। 

विज्ञापन
Internal discord in TMC, MP Kalyan Banerjee resigns from the post of Chief Whip in Lok Sabha
लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी। - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तृणमूल कांग्रेस में आंतरिक कलह सामने आई है। सांसद महुआ मोइत्रा के साथ टकराव के बीच लोकसभा में पार्टी के सचेतक सांसद कल्याण बनर्जी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि सांसदों के बीच समन्वय की कमी के लिए उन्हें गलत तरीके से दोषी ठहराया जा रहा है। जबकि संसद में कुछ सांसद बमुश्किल ही आते हैं। इससे पहले टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक वर्चुअल बैठक के दौरान पार्टी की संसदीय समिति में खराब समन्वय पर नाराजगी जाहिर की। 
Trending Videos


बैठक के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक का पद छोड़ दिया है। क्योंकि ममता बनर्जी ने वर्चुअल बैठक में कहा कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है। इसका दोष मुझ पर है। इसलिए मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मुझे अपमानित महसूस हो रहा है कि पार्टी अनुशासनहीनता और कम उपस्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह नहीं ठहरा रही है, बल्कि मुझे ही दोषी ठहरा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सांसद कल्याण बनर्जी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि एक साथी सांसद द्वारा किए गए अपमान पर पार्टी की चुप्पी से मैं बहुत आहत हूं। दीदी (ममता बनर्जी) कहती हैं कि लोकसभा सांसद लड़ रहे हैं और झगड़ा कर रहे हैं। क्या मुझे उन लोगों को बर्दाश्त करना चाहिए जो मुझे गाली देते हैं? मैंने पार्टी को सूचित किया, लेकिन मेरा अपमान करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय वे मुझे दोषी ठहरा रहे हैं। ममता बनर्जी को पार्टी को अपने हिसाब से चलाने दें।

उन्होंने कहा कि मैं इतना परेशान हूं कि मैं राजनीति छोड़ने के बारे में भी सोच रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का फोन आया। उन्होंने उनसे कुछ और दिनों के लिए मुख्य सचेतक के रूप में काम जारी रखने का अनुरोध किया। वह सात अगस्त को मुझसे मिलेंगे और बात करेंगे।

ममता बनर्जी ने जताई नाराजगी
पार्टी की बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जिन्हें ममता बनर्जी ने सांसद बनाया है, वे लोकसभा भी नहीं आते। दक्षिण कोलकाता, बैरकपुर, बांकुड़ा, उत्तर कोलकाता के टीएमसी सांसदों में से शायद ही कोई संसद आता है। मैं क्या कर सकती हूं? मेरा क्या कसूर है? मुझे ही हर चीज के लिए दोषी ठहराया जा रहा है। वर्चुअल बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के टीएमसी सांसदों ने भाग लिया। सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी ने बैठक में कहा कि सांसदों के बीच गुटबाजी अस्वीकार्य है। पार्टी को संसद में एकता प्रदर्शित करनी चाहिए।

महुआ मोइत्रा के साथ हुआ था टकराव
हाल ही में कृष्णानगर की सांसद महुआ मोइत्रा के साथ सांसद कल्याण बनर्जी का टकराव हुआ था। इसके अलावा टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद के साथ भी विवाद ने टीएमसी ने काफी शर्मिंदगी में डाल दिया था। माना जा रहा है कि मोइत्रा के साथ हालिया विवाद ने पार्टी की फ्लोर रणनीति टीम के पुनर्गठन के लिए नेतृत्व को और अधिक सक्रिय कर दिया है।

अभिषेक बनर्जी होंगे लोकसभा में पार्टी के नेता
वहीं टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के स्वस्थ होने तक लोकसभा में सांसद अभिषेक बनर्जी को पार्टी का नेता बनाया है। ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा कि मैंने आज सभी सांसदों की वर्चुअल बैठक बुलाई। हमारे लोकसभा नेता सुदीप बंदोपाध्याय अस्वस्थ हैं और उनका इलाज चल रहा है। इसलिए सांसदों ने सर्वसम्मति से अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है। हम सुदीप दा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और संसदीय कार्यवाही के उनके अनुभव और गहन ज्ञान से समृद्ध, उनके निरंतर मार्गदर्शन की आशा करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed