India-Iran Ties: 'भारत हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा', पाकिस्तान से तनाव के बीच ईरान के साथ बैठक में बोले जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के साथ बैठक में कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने सीमा पार आतंकी ढांचे पर लक्षित हमला किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत का उद्देश्य स्थिति को और बिगाड़ना नहीं था, लेकिन सैन्य हमले पर पाकिस्तान को सख्त जवाब दिया जाएगा।


विस्तार
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के साथ भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सख्त रवैया दिखाते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत को सीमा पार आतंकी ढांचे पर हमला करके जवाब देना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया लक्षित और सटीक थी, और स्थिति को और बिगाड़ने का उद्देश्य नहीं था। साथ ही जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर भारत पर सैन्य हमला होता है, तो भारत और भी मजबूती से जवाब देगा।
My opening remarks at the 20th India-Iran Joint Commission Meeting.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 8, 2025
🇮🇳 🇮🇷
https://t.co/8olxveKYbz
जयशंकर ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ स्थिति को बढ़ाने का इरादा नहीं रखता है, लेकिन अगर देश पर सैन्य हमले होते हैं, तो इसे "बहुत कड़े" जवाब से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि 7 मई को पहलगाम हमले के बाद भारत ने सीमा पार आतंकवादियों के ढांचे पर लक्षित और मापी गई कार्रवाई की। जयशंकर ने कहा कि यह हमला हमें 7 मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर हमले के लिए मजबूर कर दिया। हमारा जवाब लक्षित और मापी गया था।
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor Live: शाह बोले- ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का प्रमाण; आज सर्वदलीय बैठक
जयशंकर ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत का उद्देश्य स्थिति को बढ़ाना नहीं है, लेकिन अगर सैन्य हमले होते हैं तो उसे "बहुत सख्त" जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईरान को इस स्थिति को समझना जरूरी है क्योंकि वह भारत का करीबी साझीदार और पड़ोसी है।
बैठक में आर्थिक समझौतों की समीक्षा की जाएगी
वहीं संयुक्त आयोग की बैठक को लेकर भारत में ईरान के दूतावास ने एक्स पर पोस्ट में कहा संयुक्त आयोग की बैठक हर साल होनी चाहिए, लेकिन कोविड-19 महामारी और दोनों देशों की घरेलू व्यवस्तताओं के कारण कुछ समय के लिए रुक गई। दूतावास ने आगे कहा कि इस बैठक में दोनों देशों के बीच हुए आर्थिक समझौतों की नवीनतम स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसका पालन किया जाएगा।
भारत ने आतंकियों को दिया करारा जवाब
ईरानी विदेश मंत्री अराघची की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने 26 लोगों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमला कर उन्हें करारा जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें: Bengal: सीएम ममता बोलीं- आतंकवाद के खिलाफ जंग में सभी साथ, हमारे बीच कोई मतभेद नहीं होना चाहिए
ईरान ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव पर जताई चिंता
ईरान ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्री अराघची ने एक बयान जारी कर कहा कि ईरान पहलगाम में पर्यटकों के खिलाफ आतंकवादी हमले की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है। हमारे विचार और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम भारत के लोगों और सरकार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। इसके अलावा, ईरान ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव पर भी चिंता जताई और दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.