श्रीलंका के बाद अब भारत और बांग्लादेश में हमले कर सकता है आईएस, जारी किए पोस्टर
इस्लामिक स्टेट से संबंधित एक समूह ने मंगलवार को भारत और बांग्लादेश में हमले को अंजाम देने के लिए सीधी धमकी दी है। इसके लिए उसने अबु मोहम्मद अल-बंगाली को जिम्मेदारी दी है। आईएस ने बंगाली, अंग्रेजी और हिंदी में एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें लिखा है, 'यदि आपको लगता है कि बंगाल और हिंद में आपने खलीफा के सैनिकों को चुप करवा दिया है और आप इसे लेकर निश्चिंत है तो सुनिए हम कभी चुप होने वाले नहीं हैं। और बदला लेने की प्यास कभी बुझती नहीं है।'
यह पोस्टर ऐसे समय पर जारी किए गए हैं जब एक दिन पहले ही इस्लामिक स्टेट ने ढाका मे एक सिनेमा हॉल के पास मामूली धमाका किया था। यह धमाका गुलिस्तान सिनेमा के पास सोमवार को शाम के साढ़े सात बजे हुआ था। इस घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। केवल कुछ पुलिसवालों को चोटे आई हैं।
आईएस ने मंगलवार को अपने मुखपत्र अमाक के जरिए अरबी में एक बयान जारी किया था। ढाका हमले को लेकर उसने बगदादी के भाषण की प्रतिलिपि के साथ
बयान का बंगाली अनुवाद जारी किया था। भारतीय खुफिया अधिकारी बांग्लादेश में हुए धमाके पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह असल हमले को छुपाने के लिए ध्यान भटकाने की कोशिश हो सकती है। उनका मानना है कि बांग्लादेश या पश्चिम बंगाल में हमलों को अंजाम दिया जा सकता है।
बंगाली में आईएस द्वारा जारी किए बयान ने सभी जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। बीते गुरुवार को आईएस समर्थक टेलिग्राम चैनल ने बंगाली में एक पोस्टर जारी किया था जिसपर लिखा था 'जल्द आ रहे हैं।' एक अधिकारी ने कहा, 'यह बहुत गंभीर है। आईएस कोलंबों में एक स्थानीय समूह नेशनल तौहीद जमात की मदद से धमाके करने में सफल रहा था। बांग्लादेश में इस्लामिक स्टेट की पहले से ही मजबूत पैठ है। जमात मुजाहिदीन (न्यू-जेएमबी) नाम के स्थानीय आतंकवादी संगठन का आईएसआईएस के केंद्र से संबद्ध है।'
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.