ISRO: इसरो के नए साल का पहला मिशन, रणनीतिक क्षमता बढ़ाने वाला EOS-N1 उपग्रह 12 जनवरी का होगा लॉन्च
इसरो 12 जनवरी 2026 को श्रीहरिकोटा से PSLV-C62 मिशन का प्रक्षेपण करेगा। इस मिशन का मुख्य पेलोड EOS-N1 रणनीतिक इमेजिंग सैटेलाइट है, जिसे डीआरडीओ ने विकसित किया है।
विस्तार
निगरानी और सुरक्षा से जुड़ी क्षमताओं को मिलेगी मजबूती
इसरो के एक अधिकारी के अनुसार, मिशन का मुख्य पेलोड EOS-N1 है, जो एक उन्नत इमेजिंग सैटेलाइट है। इस उपग्रह को अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा रणनीतिक जरूरतों के लिए विकसित किया गया है। इससे निगरानी और सुरक्षा से जुड़ी क्षमताओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।इस मिशन में रॉकेट के साथ एक छोटा प्रोब डिवाइस केस्ट्रेल इनिशियल डेमोंस्ट्रेटर भी भेजा जाएगा, जिसे स्पेन स्थित एक स्टार्टअप ने विकसित किया है। यह डिवाइस PS-4 स्टेज से जुड़ा रहेगा। इसके अलावा, भारत, मॉरीशस, लक्जमबर्ग, यूएई, सिंगापुर, यूरोप और अमेरिका के स्टार्टअप्स व शोध संस्थानों के कुल 17 अन्य वाणिज्यिक पेलोड भी इस उड़ान में शामिल हैं।
The Launch of PSLV-C62 Mission is scheduled on 12 January 2026 at 10:17 hrs IST from First Launch Pad (FLP), SDSC SHAR, Sriharikota.
Public can witness the launch from Launch View Gallery at SDSC SHAR, Sriharikota by registering through online from the following link… — ISRO (@isro) January 6, 2026
इसरो ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि आम लोग इस प्रक्षेपण को श्रीहरिकोटा स्थित लॉन्च व्यू गैलरी से देख सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा। एजेंसी ने दर्शकों से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या किसी अन्य सरकारी पहचान पत्र के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी तैयार रखने की अपील की है, ताकि पंजीकरण प्रक्रिया सुगम और त्वरित हो सके।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.