सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Jagannath Rath Yatra Gundicha temple thousands make beeline have glimpse sibling deities Lord Balabhadra Devi

Jagannath Rath Yatra: पुरी में भगदड़ के एक दिन बाद भक्तों की भीड़, भगवान जगन्नाथ के दर्शन को उमड़े हजारों लोग

न्यूज डेस्क, पुरी Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 30 Jun 2025 12:15 PM IST
सार

पुरी में रथयात्रा के दौरान रविवार को भगदड़ की घटना के एक दिन बाद सोमवार को हजारों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन के लिए पहुंचे। मौके पर प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। मंदिर में मंगल आरती और प्रसाद वितरण हुआ। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि बाकी अनुष्ठान बिना किसी बाधा के संपन्न होंगे।
 

विज्ञापन
Jagannath Rath Yatra Gundicha temple thousands make beeline have glimpse sibling deities Lord Balabhadra Devi
श्रद्धालुओं की भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us


Trending Videos
पुरी में रविवार को हुई भगदड़ के एक दिन बाद सोमवार को हजारों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने श्री गुंडिचा मंदिर के पास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस अधिकारी सौरेंद्र प्रियदर्शी ने बताया कि मंदिर के सामने बैरिकेडिंग लगाई गई है और सुचारू रूप से दर्शन के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गई हैं।

सोमवार रात मंदिर में ‘पहुड़ा’ यानी भगवान के विश्राम का समय नहीं हुआ, क्योंकि कई जरूरी धार्मिक अनुष्ठान निर्धारित थे। मंगलवार सुबह 7:40 बजे ‘मंगल आरती’ हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बिना किसी परेशानी के हिस्सा लिया। भगवान जगन्नाथ को करीब 20 दिनों बाद पकाया हुआ प्रसाद ‘आदापा मंडप प्रसाद’ अर्पित किया गया। मान्यता है कि ‘आदापा मंडप’ पर विराजे भगवान के दर्शन करने से सारे पाप मिट जाते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सुरक्षा में बड़े स्तर पर हुए बदलाव
पुलिस प्रशासन ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में बिना किसी अवरोध के दर्शन की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना के बाद बड़े स्तर पर प्रशासन में बदलाव किए हैं ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़ें: पुरी भगदड़ के बाद एक्शन में सरकार; मंत्री का दावा- 30 दिनों में पूरी होगी घटना की जांच

मंगलवार को भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। नई नियुक्ति के तहत पुरी के जिलाधिकारी चंचल राणा और एसपी पिनाक मिश्रा ने भी जिम्मेदारी संभाल ली है। दोनों अधिकारी मौके पर रहकर लगातार व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। रथ यात्रा 27 जून से शुरू हुई है और 8 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान 'आदापा बीजे', 'बहुड़ा यात्रा' और 'सुनाबेशा' जैसे प्रमुख अनुष्ठान होंगे।

ये भी पढ़ें: 'उनके पैर तोड़ दो', प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारी का फरमान वायरल; बाद में दी सफाई, कहा- गलत समझा गया

इस दिन वापस जाएगी यात्रा
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा 5 जुलाई तक श्री गुंडिचा मंदिर में विराजमान रहेंगे। इसके बाद बहुड़ा यात्रा के साथ वे वापस अपने मुख्य मंदिर लौटेंगे। हालांकि रविवार की भगदड़ की घटना ने पूरे प्रशासन को सतर्क कर दिया है, ताकि आगे कोई अप्रिय स्थिति न बने। बता दें, इस घटना में 3 लोगों की मौत और करीब 50 लोगों से ज्यादा घायल हो गए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भगवान से क्षमा मांगते हुए श्रद्धालुओं को भरोसा दिया है कि बाकी रथ यात्रा पूरी सुरक्षा और व्यवस्था के साथ संपन्न होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed